विश्व चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं

विश्व चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं
X
अंशु मलिक (Anshu Malik) ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल (Anshu Malik) में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईंं हैं। अंशु ने जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को मातदेकर ये उपलब्धि अपने नाम की है।

खेल। हरियाणा (Haryana) की अंशु मलिक (Anshu Malik) ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल (Anshu Malik) में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईंं हैं। अंशु ने जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को मातदेकर ये उपलब्धि अपने नाम की है। वहीं विश्व चैंंपियन को हराकर उलटफेर करने वाली सरिता मोर सेमीफाइनल में हार गईं, वहीं अब वह ब्रांन्ज मेडल के लिए लड़ेंगी। बता दें कि महज 19 साल की अंशु ने शुरु से ही सेमीफाइनल में अपना दबदबा कायम रखा और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज करते हुए 57 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले भारत की ही चार महिला पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीता है, लेकिन सभी के हाथ ब्रान्ज मेडल लगा।

अंशु विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली अभीतक की तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले सुशील कुमार (2010) और बजरंग पूनिया (2018) ने ये कमाल अपने नाम किया। लेकिन सिर्फ सुशील कुमार ने ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

वहीं इससे पहले अंशु ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की देवाचिमेेग एर्खेमबायर को 5-1 से मात दी थी।

बुल्गारिया की बिलयाना झिवकोवा ने सरिता को 3-0 से मात दी। इसके साथ ही अब वह कांस्य पदक के अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने उलटफेर करते हुए गत चैंपियन लिंडा मोराइस को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story