Archery World Cup: तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर गोल्ड से चूका भारत, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

Archery World Cup: तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर गोल्ड से चूका भारत, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
X
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला और मिश्रित युगल कंपाउंड तीरंदाजी टीम को कोलंबिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त मिली है। इसके बाद भारत को सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा है।

खेल। विश्व चैंपियनशिप (Archery World Cup) में भारत की महिला और मिश्रित युगल कंपाउंड तीरंदाजी टीम को कोलंबिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त मिली है। इसके बाद भारत को सिल्वर पदक (Silver Medal) से संतोष करना पड़ा है।

वहीं इस चैंपियनशिप में भारत अपने पहले गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश कर रहा था। हालांकि, भारत ने अबतक गोल्ड मेडल नहीं जीता है लेकिन उसने सबसे ज्यादा 10 बार पोडियम पर अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही आठ बार फाइनल में भारत ने चुनौती पेश की है और उसे हर बार सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ता है।

इसके साथ भारतीय टीम की तरफ से रैंकिंग दौर में चौथे स्थान पर अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की मिश्रित युगल जोड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की। लेकिन इसके बाद गेम कोलंबिया ने अपना दबदबा बना दिया। और भारतीय जोड़ी को आखिर में 150-154 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

वहीं ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की सातवीं वरीय महिला टीम को 224-229 से सारा लोपेज, एलेजांद्रा असक्कियानो और नोरा वाल्डेज की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

कोलंबियाई टीम ने 15 बार 10 अंक पर निशाना साधा, इसके बाद उनके पांच निशाने बिलकुल निशाने पर लगे। पहले दौर के बाद दोनों टीमों 58-58 से बराबर थीं। इस दौरान भारतीय टीम ने बढ़त बनाने का मौका गंवाया। फिर क्या था कोलंबियाई टीम ने भारत को एक मौका नहीं दिया और आखिरी 12 में से आठ तीर 10 अंक पर मारकर तीसरी बार महिला खिताब जीता। वहीं 2017 के बाद टीम का ये पहला खिताब है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story