Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Covid 19 : महिला टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप हुई कोरोना पॉजिटिव, घर पर आइसोलेट

Simona Halep : सिमोना हालेप ने टेनिस ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले हारकर बाहर हो गई थी।

Covid 19 : महिला टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप हुई कोरोना पॉजिटिव, घर पर आइसोलेट
X

रोमानिया की महिला टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिमोना हालेप कुछ दिनों से घर में ही है, और अब रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह घर में ही सेल्फ आइसोलेट हो गई है। हालांकि महिला प्लेयर सिमोना हालेप की रिपोर्ट असिम्पटोमैटिक है, और उनमे कोरोना के लक्षण नहीं है।

सिमोना हालेप ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम इस समय से मिलकर लड़ेंगे। आपको बता दें कि सिमोना हालेप ने टेनिस ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले हारकर बाहर हो गई थी।

महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप ने वर्ष 2018 में अपना पहला सिंगल ग्रैंडस्लैम अवार्ड जीता था, उन्होंने 2018 में फ्रेंच ओपन का अवार्ड अपने नाम किया था। इसके बाद सिमोना हालेप ने 2019 में विंबलडन का फाइनल जीतकर अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम अवार्ड अपने नाम किया था।

इससे पहले स्पोर्ट्स जगत के कई बड़े स्टार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले हफ्ते क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, हालांकि शुक्रवार को फुटबॉलर रोनाल्डो की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं इससे पहले नोवाक जोकोविच को भी कोरोना हुआ था, और बाद में उन्होंने इस वायरस से रिकवर कर लिया था।

और पढ़ें
Next Story