Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

US Open 2020: सेरेना विलियम्स को हराकर विक्टोरिया पहुंची फाइनल में, नाओमी से होगी खिताबी भिड़ंत

Us Open 2020 Final : सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल खेल की शुरुआत अच्छी की, और पहला सेट 6-1 से जीता। इस तरह की जीत से लगा कि विल्लियम्स आसानी से जीतकर फाइनल में एंट्री ले लेगी, लेकिन बेलारूस की विक्टोरिया ने वापसी की

US Open 2020: सेरेना विलियम्स को हराकर विक्टोरिया पहुंची फाइनल में, नाओमी से होगी खिताबी भिड़ंत
X
US Open 2020

यूएस ओपन 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला और टाइटल की प्रबल दावेदार सेरेना विल्लियम्स हारकार बाहर हो गई। सेरेना विल्लियम्स को बेलारूस की प्लेयर विक्टोरिया अजारेंका ने 2-1 सेट से मात दी।

यूएस ओपन 2020 के दोनों सेमीफाइनल में मेजबान देश की प्लेयर को ही हार का सामना करना पड़ा, इससे पहले जापान की नाओमी ओसाका ने भी अमेरिकी प्लेयर जै ब्रैडी को 2-1 सेट से मात देकर फाइनल में एंट्री ली थी। अब यूएस ओपन महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला नाओमी ओसाका और विक्टोरिया अजारेंका के बीच खेला जाएगा।

पहले सेट जीतने के बाद सेरेना विल्लियम्स पिछड़ी

सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल खेल की शुरुआत अच्छी की, और पहला सेट 6-1 से जीता। इस तरह की जीत से लगा कि विल्लियम्स आसानी से जीतकर फाइनल में एंट्री ले लेगी, लेकिन बेलारूस की विक्टोरिया ने वापसी की और क्या शानदार वापसी की। विक्टोरिया ने अगले दो सेटों में 6-3, 6-3 से मात देकर सेरेना विलियम्स की चुनौती खत्म की।


और पढ़ें
Next Story