Paralympics Tokyo 2020 Schedule: पैरा ओलंपिक में भारतीय एथलीट दिखाएंगे दम, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Paralympics Tokyo 2020 Schedule: पैरा ओलंपिक में भारतीय एथलीट दिखाएंगे दम, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
X
24 अगस्त से पैरा ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारत की तरफ से 9 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स होंगे। जिसमें 54 पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे।

खेल। 24 अगस्त से पैरा ओलंपिक (Paralympics) खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारत की तरफ से 9 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स होंगे। जिसमें 54 पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पैरालंपिक खेलों (Paralympics Games) में अबतक का भारत का ये सबसे बड़ा दल है। वहीं इन खेलों का आयोज 5 सिंतबर तक चलेगा।

27 अगस्त से तीरंदाजी स्पर्धा में भारत अपने पैरालंपिक अभियान की शुरुआत करेगा। हाल ही में ही टोक्यो ओलंपिक खेलों का समापन हुआ। जिसमें भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश को 7 मेडल जिताए। इसके बाद अब पूरे देश की नजरें पैरालंपिक एथलीटों पर है और उनसे भी उम्मीद की जा रही है कि वे भी पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़े।

टोक्यो पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल

25 अगस्त से 31 अगस्त तक का शेड्यूल


1 सितंबर से 5 सितंबर तक का शेड्यूल


गौरतलब है कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 18 खेलों में प्रतिस्पर्धा की। जिसमें भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर पदक जीता। साथ ही कुश्ती में रवि दहिया ने भी देश के लिए सिल्वर जीता। इसके अलावा देश को चार कांस्य पदक भी हासिल हुए।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story