Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे

Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे
X
रेसलिंग मैट पर भारत के बजरंग पूनिया (Bajrang punia) को सेमीफाइनल में अजरबैजान (Azerbaijan) के पहलवान हाजी अलीयेव (Haji Aliyev) से हार गए। इस हार के साथ ही भारत का गोल्ड जीतने का सपना भी खत्म हो गया है, लेकिन बजरंग पूनिया अब ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) के लिए अपनी लड़ाई लड़ते दिखेंगे।

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics में कुश्ती (Wrestling) में गोल्ड (Gold) की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। दरअसल रेसलिंग मैट पर भारत के बजरंग पूनिया (Bajrang punia) को सेमीफाइनल में अजरबैजान (Azerbaijan) के पहलवान हाजी अलीयेव (Haji Aliyev) से हार गए हैं। इस हार के साथ ही भारत का गोल्ड जीतने का सपना भी खत्म हो गया है, लेकिन बजरंग पूनिया अब ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) के लिए अपनी लड़ाई लड़ते दिखेंगे। इसके साथ ही उनका ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला रूस के पहलवान से होगा।

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बजरंग का सामना किर्गीस्तान के पहलवान से हुआ था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी, उसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान को भी चित कर दिया था।

बता दें कि पुरुषों की 65 किग्रा कैटेगरी में बजरंग पूनिया दुनिया के नंबर वन पहलवान हैं, लेकिन ओलंपिक में उन्हें दूसरी सीड मिली थी। वहीं सेमीफाइनल में जिसने उन्हें हराया था वह तीसरी सीड के हैं। दोनों के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, अपने दमदार दांव और फूर्तिले प्रदर्शन के कारण अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने बजरंग के खिलाफ पहले राउंड में ही 4-1 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे राउंड में बजरंग ने 4 अंक हासिल किए लेकिन अजरबैजान के पहलवान के सामने उनकी एक ना चली और वह 12-5 से ये मुकाबला हार गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story