आज स्वदेश लौटेंगे टोक्यो मेडल विजेता, राजधानी से पानीपत तक भव्य स्वागत की तैयारियां

आज स्वदेश लौटेंगे टोक्यो मेडल विजेता, राजधानी से पानीपत तक भव्य स्वागत की तैयारियां
X
दिल्ली के अशोका होटल में सोमवार की शाम सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित होना है। लेकिन उससे पहले ही एयरपोर्ट पर उनके आगमन की तैयारियां शुरु हो चुकीं हैं।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में फतेहकर देळ का झंडा गाड़ने के बाद अब मेडल विजेताओं का स्वदेश लौटने पर भव्य सम्मान होगा। सोमवार को सभी खिलाड़ियों (Indian Olympic Players) की घर वापसी हो रही है। ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक (Medals) अपने नाम किए, वहीं ओलंपिक इतिहास (Olympics History) में भारत का अबतक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके बाद तो खिलाड़ियों का भव्य स्वागत होना तो बनता है, जिसकी तैयारियां बड़े जोरों शोरों से देश के कई हिस्सों में चल रही है। दिल्ली के अशोका होटल (The Ashok Hotel, Delhi) में सोमवार की शाम सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित होना है। लेकिन उससे पहले ही एयरपोर्ट (Airport) पर उनके आगमन की तैयारियां शुरु हो चुकीं हैं।

  • पुरुष-महिला हॉकी टीम का आगमन- दोपहर 3 बजकर 45मिनट पर
  • गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा का आगमन- शाम 5 बजे
  • अशोका होटल में सम्मान समारोह- शाम 6.30 बजे

वहीं इस दौरान अशोका होटल में सभी खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा। दिल्ली हीं नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के गांव-शहरों में भी भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। खिलाड़ियों के लिए उनके परिवार के लोगों में भी काफी उत्साह है जिससे उन्होंने उनके जीत के बाद स्वदेश लौटने की खुशी में कई तरह के आयोजन किए हैं।

टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है, भारत ने 7 मेडल जीते हैं। ओलंपिक के शुरुआत में ही मीराबाई चानू ने भारत को वेटलिफ्टिंग में पहला सिल्वर दिलवाया था। वहीं 2008 के बाद पहली बार भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चौपड़ा ने इतिहास रच दिया है। इसी कारण खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है।

  • नीरज चोपड़ा- गोल्ड मेडल (भालाफेंक)
  • मीराबाई चानू- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  • रवि दहिया- सिल्वर मेडल (रेसलिंग)
  • बजरंग पुनिया- ब्रॉन्ज मेडल (रेसलिंग)
  • पीवी सिंधू- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
  • लवलीना बोरगोहेन- ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
  • भारत पुरुष हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मेडल
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story