Tokyo Olympics: हार के बाद वंदना कटारिया के परिवार को पड़ोसियों ने कहे जातिसूचक शब्द, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हॉकी (Hockey) के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey team) को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उससे पहले भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। लेकिन टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Katariya) के परिजनों को इस हार के बदले में पड़ोसियों द्वारा जातिसूचक गालियां सुननी पड़ी।
Raised complaint as there were casteist slurs hurled at us, says Oly star Vandana Katariya's brother
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/NlyWNA8cVW#TokyoOlympics #VandanaKatariya pic.twitter.com/8HkxeeqA5R
दरअसल भारतीय महिला हॉकी टीम के अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवारवालों को उनके पड़ोसियों ने जातिसूचक गालियां देना शुरु कर दिया। जिसके बाद वंदना के भाई ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की। वहीं हरिद्वार के एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं बता दें कि, भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहले भी मॉस्को ओलंपिक 1980 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। उस दौरान भारत चौथे स्थान पर रहा था। साथ ही उस समय महिला हॉकी ने ओलंपिक में डेब्यू किया था और मैच राउंड रॉबिन के आधार पर खेले गए थे। जिसमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल मे पहुंची थी।