Tokyo Olympics: हार के बाद वंदना कटारिया के परिवार को पड़ोसियों ने कहे जातिसूचक शब्द, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

Tokyo Olympics: हार के बाद वंदना कटारिया के परिवार को पड़ोसियों ने कहे जातिसूचक शब्द, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
X
सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवारवालों को उनके पड़ोसियों ने जातिसूचक गालियां देना शुरु कर दिया। जिसके बाद वंदना के भाई ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की। वहीं हरिद्वार के एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर जांच की जा रही है।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हॉकी (Hockey) के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey team) को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उससे पहले भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। लेकिन टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Katariya) के परिजनों को इस हार के बदले में पड़ोसियों द्वारा जातिसूचक गालियां सुननी पड़ी।

दरअसल भारतीय महिला हॉकी टीम के अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवारवालों को उनके पड़ोसियों ने जातिसूचक गालियां देना शुरु कर दिया। जिसके बाद वंदना के भाई ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की। वहीं हरिद्वार के एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं बता दें कि, भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहले भी मॉस्को ओलंपिक 1980 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। उस दौरान भारत चौथे स्थान पर रहा था। साथ ही उस समय महिला हॉकी ने ओलंपिक में डेब्यू किया था और मैच राउंड रॉबिन के आधार पर खेले गए थे। जिसमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल मे पहुंची थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story