Tokyo Olympics: अद्भुत दृढ़-निश्चय का परिचय देते हुए इस खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, पार की 10 किलोमीटर की रेस

खेल। ओलंपिक खेलों (Olympics Games) में हर एथलीट अपना 100 प्रतिशत देना चाहता है, वह अपने देश के लिए गोल्ड (Gold) जीतना चाहता है। जिसके लिए वह हर हाल में जी जान लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इन खेलों के दौरान खिलाड़ी को सिर्फ अपने खेल को ही मजबूत नहीं बनाना पड़ता है बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक मजबूती का भी परिचय देना होता है।
टोक्यो ओलंपिक के ट्रायएथलॉन गेम्स (Triathlon games) में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल नार्वे के 27 साल के Kristian Blummenfelt ने अपने दृढ़-निश्चय का अद्भुत परिचय देते हुए अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। जबकि उन्हें गोल्ड का दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने गलत साबित किया।
बता दें कि ओलंपिक ट्राइएथलॉन में 0.93 मील स्विमिंग, 24.8 मील साइकिलिंग के साथ 6.2 मील रनिंग करनी होती है। इसमें क्रिस्टियन ने 10 किलोमीटर की इस रेस में अपनी पूरी ताकत लगाते हुए ग्रेट ब्रिटेन के एलेक्स यी को मात देते हुए कामयाबी हासिल की है। वहीं गर्मी के कारण उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी, उनकी हालात इतनी खराब हो गई थी कि उनके लिए व्हीलचेयर तक मंगवानी पड़ी, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और स्वर्ण पर अपना कब्जा जमाया।
हालांकि, क्रिस्टियन को इस बात का विश्वास था कि कोई भी उन्हें हरा नहीं पाएगा, वह फिनिश लाइन से पहले ही खुशी से डांस करने लगे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने फिनिश लाइन क्रॉस की वह नीचे गिर पड़े और उल्टियां करने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं इस लम्हें का कई सालों से इंतजार कर रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लू कारपेट, फिनिश लाइन और ओलंपिक की उस टेप को छूना मेरी इच्छा ने मेरे सपने को हमेशा के लिए जिंदा रखा था मैं इस पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के एलेक्स यी का ये पहला ओलंपिक है जिसमें उन्हें सिल्वर पदक मिला है। उनके अलावा न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड ने कांस्य पदक हासिल किया है।