Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हार के बाद महिला हॉकी में टूटा गोल्ड का सपना, अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच कर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम का गोल्ड का सपना टूट गया है। अर्जेंटीना ने भारतीय टीम को 1-2 से हराया है, लेकिन अब भी भारतीय टीम से ब्रॉज की आस बनीं हुई है।

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हार के बाद महिला हॉकी में टूटा गोल्ड का सपना, अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया
X

सेमीफाइनल में हार के बाद महिला हॉकी में टूटा गोल्ड का सपना।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच कर सेमीफाइनल (SemiFinal) में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women's Hockey team) का गोल्ड (Gold medal) का सपना टूट गया है। अर्जेंटीना (Argentina) ने भारतीय टीम को 1-2 से हराया है, लेकिन अब भी भारतीय टीम से ब्रॉज (Bronze) की आस बनीं हुई है। वहीं इससे पहले भारतीय पुरुष टीम (India men Hockey team) को सेमीफाइनल में बेल्जियम (Belgium) के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल भारतीय महिला टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, टीम की गुरजीत कौर ने पहला गोल दागकर अर्जेंटीना पर दबाव बनाया था। गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही पीसी के जरिए गोल किया। वहीं पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारत पहले 15 मिनट के बाद अपनी बढ़त पर कायम रहा। हालांकि, दूसरे हाफ में अर्जेंटीना के कप्तान नोएल बैरियोन्यूवो ने गोल करते हुए 1-1 से स्कोर को बराबर किया।

लेकिन तीसरे क्वार्टर में बैरियोन्यूवो ने अपना दूसरा गोल करते हुए अर्जेंटीना को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके साथ ही भारत तीसरे क्वार्टर में बराबरी करने में असफल रहा। रानी रामपाल के पक्ष में आखिरी के 15 मिनट थे लेकिन बावजूद इसके भारतीय टीम किसी तरह की बढ़त नहीं बना पाई। चौथे और फाइनल क्वार्टर में भारत ने कोशिश की गोल करने की लेकिन अर्जेंटीना ने फाइनल क्वार्टर पर अपना कब्जा बनाए रखा। बता दें कि शुक्रवार को रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी।

और पढ़ें
Next Story