Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Tokyo Olympics में भारतीय महिला हॉकी टीम का कमाल, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यादगार पारी खेली है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Tokyo Olympics में भारतीय महिला हॉकी टीम का कमाल, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
X

एतिहासिक क्षण।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी टीम (India women's Hockey team) ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यादगार पारी खेली है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को हुए क्वार्टर फाइनल में भारत ने दुनिया की चौथी टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 1-0 से मात दी। वहीं जीत की नायिका रही गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Puniya), जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचा किए। इसके साथ ही भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया, अब 4 अगस्त को भारत का सामना अर्जेंटीना (Argentina) से होगा। बता दें कि अर्जेंटीना ने जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


वहीं भारत की पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। महिला टीम की खिलाड़ियों ने पहले क्वार्टर में शानदार मौके बनाए, लेकिन वह गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद नौंवे मिनट में वंदना कटारिया का शॉट पोस्ट पर लगते हुए बाहर निकल गया। तो ऑस्ट्रेलिया के पास भी गोल करने के मौके थे, लेकिन भारतीय डिफेंस के सामने उनकी एक ना चली।


हालांकि, दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पलड़ा शुरुआती पांच मिनट तक काफी जोरदार रहा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय गोलकीपर और डिफेंडरों ने इस मौके को पस्त कर दिया। फिर 22वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।


तीसरे और चौथे क्वार्टर में प्रतिद्वंद्वी टीम को कुल 6 पेल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने इन मौकों को फिर ध्वस्त कर दिया। हालांकि तीसरे क्वार्टर के 43वें और 44वें मिनट में भारत को भी स्कोर करने के मौके मिले। लेकिन नवनीत कौर और कप्तान रानी रामपाल इसे भुना नहीं सकीं। वहीं 1980 के मॉस्को ओलंपिक के खेलों में भारतीय महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। उस समय भारत 6 टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान पर रहना तो सुनिश्चित है। अगर भारत सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हरा दे तो उसका पहली बार ओलंपिक में पदक जीतना पक्का है।

ग्रुप ए में नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ रखा गया था। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन और स्पेन की टीमें थी। सभी टीमें एक-दूसरे से खेलीं और दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। वहीं भारत अपने ग्रुप में दो जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर रहा था। टोक्यो ओलंपिक में महिला टीम की अभियान नीदरलैंड, जर्मनी और ब्रिटेन से लगातार तीन मैचों में हार मिली। लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और ऊंची रैंकिंग की आयरलैड को 1-0 से शिकस्त दी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से शिकस्त देकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।

और पढ़ें
Next Story