Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम के सामने पदक की चुनौती, न्यूजीलैंड से पहली भिड़ंत

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम के सामने पदक की चुनौती, न्यूजीलैंड से पहली भिड़ंत
X
भारतीय हॉकी टीम शनिवार को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी और चार दशक के बाद पदक जीतना चाहेगी।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Yokyo Olympics) में पदक जीतने का सपना पूरा करने के लिए भारतीय हॉकी टीम (indian Hockey team) शनिवार को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड (new Zealand) के खिलाफ मैदान में उतरेगी और चार दशक के बाद पदक जीतना चाहेगी। भारतीय टीम 2016 रियो ओलंपिक (2016 Rio Olympics) से टोक्यो तक चौथे स्थान पर पहुंची। इसके साथ ही टीम ने परिपक्वता का एक लंबा सफर तय किया वहीं 10 खिलाड़ियों की यह टीम मानसिक रूप से काफी मजबूत है।

भारतीय टीम ओलंपिक की सबसे कामयाब टीम मानी जाती है। लेकिन टीम ने आखिरी पदक 1980 में मास्को में जीता था। हालांकि, भारत ने पिछले चार सालों में 2017 एशिया कप, 2018 एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी और 2019 एचआईएच सीरीज फाइनल अपने नाम किए। 2018 विश्व कप में मनप्रीत सिंह की अगुवाई मे टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। ये टूर्नामेंट भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था।

भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड के मुताबिक, महामारी के दौर में मानसिक मजबूती खेल में सफलता की कुंजी साबित होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15-16 महीने काफी कठिन रहे और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय खिलाड़ियों का कामयाब होगी।

वहीं भारतीय टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी है जिनका ये पहला ओलंपिक होगा। इनमें ज्यादातर जूनियर हॉकी विश्व कप 2016 टीम के सदस्य हैं जो सफलता को काफी करीब से देखा है।

बता दें कि ग्रुप- ए में भारत को अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड के साथ ही स्पेन से भी मुकाबला करना है। सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी। जबकि ग्रुप बी में बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड के साथ दक्षिण अफ्रीका भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story