Tokyo Olympics: पूजा रानी ने अल्जीरियाई बॉक्सर को पछाड़ा, मेडल से एक कदम दूर

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। उन्होंने 75 किलो मिडिलवेट कैटेगरी के राउंड-16 मुकाबले में अपने से 10 साल जूनियर अल्जीरिया (Algeria) की इचरक चाईब को 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
वहीं अब 31 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में पूजा का सामना तीसरी रैंक हासिल चीन की ली कियान से होगा। एशियन चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड जीतने वाली पूजा चीनी मुक्केबाज को पहले भी हरा चुकीं हैं। अगर क्वार्टर फाइनल में वह चीनी मुक्केबाज को हरा देती हैं तो उनका पदक जीतना तय है।
An arrival to remember 🔥🇮🇳💪#IND's @BoxerPooja had the judges unanimously declare her the winner in her VERY. FIRST. OLYMPIC. BOUT 🥊#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion pic.twitter.com/RoXVINKPcT
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 28, 2021
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों का ये पहला ओलंपिक है, लेकिन पूजा का अनुभव अल्जीरियाई मुक्केबाज पर भारी पड़ा है। पहले राउंड में उन्होंने अपने बेहतरीन पंचों की मदद से इचरक चाईब को चित कर दिया। इसके बाद मुकाबले का नतीजा ये रहा कि पांचों जजों ने पहले राउंड मे पूजा के प्रदर्शन को बेहतर माना। वहीं दूसके राउंड में भी पूजा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दो पंच जड़े, इसके बाद अल्जीरियाई मुक्केबाज ने अटैक की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाई और पूजा ये राउंड भी जीत लिया।
इसके साथ ही तीसरे और आखिरी राउंड में भी पूजा रानी अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी हो गईं और मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उन्हें पांचों जजों द्वारा 30-30 अंक मिले, जबकि इचरक चाईब को पहले जज से 26 और बाकी जजों से 27-27 प्वाइंट्स दिए।
गौरतलब है कि पूजा रानी ने मार्च 2020 में आयोजित एशिया क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। इसके बाद वह टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई थीं।