Tokyo Olympics: भाला फेंक में नीरज और अरशद के बीच सुपर शनि'वार', भारत-पाकिस्तान के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला

Tokyo Olympics: भाला फेंक में नीरज और अरशद के बीच सुपर शनिवार, भारत-पाकिस्तान के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला
X
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे। उनके इस मुकाबले से पूरे देश को उनसे कई उम्मीदें हैं। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम होंगे जिस कारण दोनों देशों के खेल प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के 16वें दिन जहां भारत (India) की तरफ से गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) ने निराश किया वहीं अब भी भारत को एक और मेडल (Medal) की आस है। ओलंपिक के आखिरी पड़ाव पर भारत को अभी भी गोल्ड (Gold Medal) की दरकार है, भाला फेंक (Javelin throw) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से देश को एक गोल्ड मेडल की आस जगी है। इस लिहाज से भारत के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है, स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे। उनके इस मुकाबले से पूरे देश को उनसे कई उम्मीदें हैं और साथ ही खेल प्रेमियों में उनके मुकाबले को लेकर खासा इंतजार भी है। बता दें कि इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) होंगे जिस कारण दोनों देशों के खेल प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। ये मुकाबले शनिवार शाम 4.30 बजे होगा।

बता दें कि भारत के स्टार नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 83.50 मीटर की सीमा को पार करते हुए 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, इसके बाद वह ग्रुप- ए में शीर्ष पर रहे थे। वहीं दूसरे तरफ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 85.16 मीटर भाला फेंक कर ग्रुप-बी में तीसरे नंबर पर थे और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इसके साथ ही ओलंपिक इतिहास में भारत की तरफ से अभी तक किसी भी एथलीट ने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीता है। इस कारण भी नीरज से पूरे देश का उम्मीदें बढ़ गई हैं।

वहीं नीरज ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में आयोजित सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जरिए अपना ओलंपिक का टिकट पक्का किया था। उन्होंने 87.86 मीटर भाला फेंक कर 85 मीटर के मार्क को पार कर ये उपलब्धि अपने नाम की।

इसके साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीन भारत के नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बताते हैं, बता दें के ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट के प्लेयर प्रोफाइल सेक्शन में नदीम ने चोपड़ा को अपना आदर्श बताया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story