Tokyo Olympics: मैरीकॉम का जीत के साथ आगाज, गार्सिया को 4-1 से शिकस्त दी

खेल। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mery Kom) ने अपने अभियान की शुरुआत बड़े धमाकेदार तरीके से की है। उन्होंने रविवार को 51 किलो फ्लाइवेट कैटेगरी के 32वें राउंड के मुकाबले में जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बना ली है। मैरीकॉम ने अपने से 15 साल जूनियर डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हार्नांडिज गार्सिया (M Hernandez) को 4-1 से मात दी है। वहीं उनका अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा जिसमें वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया (Ingrit Valencia) से भिड़ेंगी। इंग्रिट वालेंसिया ने 2016 के रियो ओलंपिक (Rio Olympic 2016) में कांस्य पदक अपने नाम किया।
𝐌𝐀𝐆𝐍𝐈𝐅𝐈𝐂𝐄𝐍𝐓 𝐌𝐀𝐑𝐘 🔥
— Boxing Federation (@BFI_official) July 25, 2021
2012 London #Olympics 🥉 medalist @MangteC starts off her @tokyo2020 campaign on a fiery note as she defeats 🇩🇴's M Hernandez 4-1 in 51 kg 🥊#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/dOiBHiOgYu
बता दें कि मुकाबले की शुरुआत में मैरीकॉम ने डिफेंसिव होकर खेला और जरूरत पड़ने पर उसपर पंच बरसाए। दूसरी ओर से गार्सिया ने भी आक्रामक बॉक्सिंग करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान कई बार रेफरी को कुछ मौकों पर उन्हें अलग से करने के लिए कहना पड़ा।
मैरीकॉम ने अपने तीसरे और आखिरी राउंड में आक्रामक खेल दिखाते हुए शानदार पंच जड़े, वहीं डोमिनिकन मुक्केबाज ने भी अपनी तरफ से बचाव की कोशिश की और हमला किया लेकिन गार्सिया की ये कोशिश किसी काम नहीं आई। इसके बाद मैरीकॉम के प्रदर्शन को चार जजों में पहले जज ने 30, दूसरे जज ने 28, तीसरे ने 29, चौथे ने 30 और पांचवें ने 29 स्कोर दिए।
गौरतलब है कि चार बच्चों की मां मैरीकॉम दो बार इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ चुकी हैं और दोनों में जीती है जिसमें 2019 विश्व चैंपियनशिप का क्वार्टरफाइनल भी शामिल हैं।