Tokyo Olympics: दीपक पुनिया के कोच ने रेफरी पर किया हमला, IOC ने किया टर्मिनेट

खेल। भारतीय पहलवान दीपक पुनिया (Deepak Puniya) के कोच मोराड गेड्रोव (Morad Gaidrow) को आईओसी (IOC) ने बाहर का रास्ता दिखाया है। दरअसल गुरुवार को मोराड ने दीपक के मैच हारने के बाद रेफरी पर हमला करने का आरोप है। दीपक पुनिया को सैन मरिनो (San Marino) के माइलेस नज्म अमीन (Myles Amine) ने 2-4 से मात दी थी। हालांकि, गेम के दौरान एक समय लगा कि दीपक जीत जाएंगे लेकिन आखिरी 10 सेकंड में विरोधी पहलवान भारतीय पहलवान पर भारी पड़ गया।
वहीं इस मुकाबले के बाद दीपक के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव रेफरी के रूम में गए और उन पर हमला कर दिया। इसके बाद विश्व रेसलिंग निकाय (FILA) ने आईओसी (IOC) को इस मामले की सूचना दी। शुक्रवार को दीपक के कोच पर अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को भी बुलाया गया और इन सब की उपस्थिति में कोच मोराड को टर्मिनेट कर दिया गया।
हालांकि, विश्व रेसलिंग निकाय ने जब भारतीय कुश्ती महासंघ से पूछा कि उन्होंने मोराड के खिलाफ क्या कार्रवाई की तो भारतीय महासंघ ने कहा कि उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है। बता दें कि FILA ने आईओसी से मोराड के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी क्योंकि विदेशी कोच मोराड पहले भी इस तरह की घटना में शामिल थे लेकिन उन्हें चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया था। बता दें कि मोराड ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में सिल्वर पदक जीत चुके हैं। वहीं 2004 के एथेंस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में मिला हार को मोराड पचा नहीं पाए जिस कारण उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला किया था।
वहीं इस बार आईओसी ने उनकी मान्यता को रद्द कर दी है और साथ ही टोक्यो में मौजूद भारतील दल को लिखते हुए कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द खेल गांव छोड़ने के लिए कहा जाए। इस पूरे मामले पर भारतीय दल ने कहा कि आईओसी की तरफ से हमें पत्र मिला है इसके बाद हमनें कार्रवाई शुरु कर दी है।