Tokyo Olympics: भारत की झोली में एक और पदक, बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

खेल। टोक्यो ओंलपिक (Tokyo Olympics) में भारत की झोली में एक और पदक आया है। भारत के पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने देश के लिए एक और ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता है। उन्होंने कजाकिस्तान (Kazakhstan) के रेसलर डाउलेट नियाजबेकोव (Daulet niyazbekov) को 8-0 से मात दी है। वहीं अभी तक भारत (India) को 6 मेडल मिल चुके हैं।
It's OFFICIAL! Bajrang Punia is now an Olympic #bronze medallist! 👏
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 7, 2021
The #IND grappler defeated Daulet Niyazbekov of #KAZ by 8-0, to win India's 6th medal at #Tokyo2020!#UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Wrestling
वहीं बजरंग पुनिया की कामयाबी के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा की पुनिया बेहद बेहतरीन ढंग से लड़े, आपकी इस उपलब्धि के लिए बधाई! इससे हर भारतीय को गर्व और खुशी है।
Delightful news from #Tokyo2020! Spectacularly fought @BajrangPunia. Congratulations to you for your accomplishment, which makes every Indian proud and happy.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
बजरंग ने महज 7 साल की उम्र में कुश्ती करना शुरु कर दिया था, उन्हें अपने पिता का काफी सहयोग मिला। पिता की मेहनत ही थी कि बजरंग ने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की। 2013 में दिल्ली में हुए एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग ने कांस्य पदक जीता था। वहीं इसके बाद बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 60 किलो कैटेगरी में कांस्य पदक अपने नाम किया था। फिर 2014 के राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता और उसी साल एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर पदक जीतने में कामयाब रहे थे।
यही नहीं 2017 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। 2018 के ही एशियन गेम्स में दमदार प्रदर्शन करते हुए 65 किलो कैटेगरी में गोल्ड अपने नाम किया। 2018 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही वह 65 किलो कैटेगरी में वर्ल्ड के नंबर वन पहलवान बन गए।
बता दें कि बजरंग पुनिया ने पिछले साल नवंबर में संगीता फोगाट के साथ शादी के बंधन में बंधे, जिसमें उन्होंने सात फेरों की जगह आठ फेरे लिए। इसके पीछे का कारण 'बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ' अभियान था। वहीं संगीता भी एक रेसलर हैं और वह द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट की बेटी हैं।
बजरंग पुनिया ने 2019 में कजाखस्तान के नूर सुल्तान में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। जिसमें उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोरिया के जोंग चोल सोन को 8-1 से हराया था। गौरतलब है कि बजरंग विश्व चैंपियनशिप में तीन पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं।