कोरोना ने बढ़ाई चिंता, ओलंपिक के दौरान जापान में लगेगी इमर्जेंसी!

खेल। 23 जुलाई से शुरु होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में महज कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन जापान (Japan) में कोरोना के संक्रमण ने एक बार फिर से ओलंपिक अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि जापान खेलों के समापन तक कोरोना आपातकाल (Corona emergency) की घोषणा कर सकता है। दरअसल सरकारी अधिकारियों ने विशेषज्ञों के साथ बैठक की, और फैसला लिया गया कि 12 जुलाई से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा।
वहीं खेलों के दौरान विदेशी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगी रहेगी। हालांकि 6 हफ्ते के आपातकाल से स्थानीय दर्शकों को अनुमति देने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। दर्शकों की एंट्री को लेकर फैसला शुक्रवार को होगा। इस दौरान आयोजकों की अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और अन्यू प्रतिनिधियों से मुलाकात होनी है।
इसके साथ ही टोक्यो में इस समय कड़े प्रोटोकॉल लागू नहीं हैं और साथ ही बार और रेस्त्रां के खुलने का समय भी कम नहीं किया गया है जिससे संक्रमण फैलने से नहीं रुक रहा है। वहीं प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा आपात योजना का ऐलान कर सकते हैं।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को गुरुवार को ही टोक्यो पुहंचना है लेकिन उन्हें तीन दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। वहीं जापान में महामारी में यह चौथा आपातकाल होगा। बुधवार को टोक्यो में 920 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि पिछले हफ्ते यह संख्या 714 थी।