Tokyo Olympics: कौन है Tzuyu ? जो सोशल मीडिया पर हो रही हैं काफी वायरल

Tokyo Olympics: कौन है Tzuyu ? जो सोशल मीडिया पर हो रही हैं काफी वायरल
X
Tzuyu एक ताइवानी आइडल हैं जिन्होंने 2019 में थलेटिक्स चैंपियनशिप (ISAC) में हिस्सा लिया था। वह अक्सर अपने खेल और खूबसूरती के लिए काफी चर्चा में रहती हैं।

खेल। टोक्यो (Tokyo) में चल रहे खेलों के महाकुंभ में कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस महाकुंभ में कुछ महिला एथलीट अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में है तो कुछ अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया की सेंसेशन बनीं हुईं हैं। वहीं कुछ तो ऐसी हैं जो ओलंपिक का हिस्सा नहीं हैं फिर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहीं हैं।


इन्हीं में से एक हैं Tzuyu, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुईं हैं, उन्हें टोक्यो ओलंपिक से जोड़कर बताया जा रहा है। इस लड़की को चीन, ताइवान के अलावा कोरिया का भी बताया जा रहा है। लेकिन वास्तव में वह ओलंपिक से जुड़ी ही नहीं हैं। वह ना तो चीन की हैं ना ही कोरिया की बल्कि वह ताइवन की हैं।


दरअसल ब्राजील के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, "मेरी दोस्त को लगा कि Tzuyu तीरंदाज हैं और उन्होंने वायरल ट्वीट मुझे भेजा। जिसके बाद मुझे बताने की नौबत आ गई है कि Tzuyu एक आइडल हैं और उन्होंने आइडल स्टार एथलेटिक्स चैंपियनशिप (ISAC) में हिस्सा लिया था। उनका ये वीडियो 2019 का है जब Tzuyu ने ISAC में प्रतिभाग किया था।"


वह अक्सर अपने खेल और खूबसूरती के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि वह ताइवान की हैं और सिंगर भी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story