Tokyo Olympic: स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों को मिली अपने बच्चों को टोक्यो ले जाने की अनुमति

Tokyo Olympic: स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों को मिली अपने बच्चों को टोक्यो ले जाने की अनुमति
X
आईओसी ने अपने फैसले को बदलते हुए कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं, ओलंपिक खेलों सहित शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में इतनी सारी मांए प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है।

खेल। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों को अपने बच्चों को टोक्यो (Tokyo) ले जाने की घोषणा कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कनाडा (Canada) की बास्केटबॉल खिलाड़ी (Basket Ball Player) किम गौचर (Kim gaucher) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीन महीने की बेटी सोफी को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में ले जाने की अपील की थी। जिसके बाद आईओसी ने इसकी अनुमती दे दी है।

वहीं 37 साल की गौचर ने कहा कि आईओसी के पूर्व में लिए गए फैसले के बाद उनके सामने दो विकल्प मौजूद थे, एक तो था ओलंपिक में ना खेलना और दूसरा था अपनी बेटी के बिना 28 दिन तक रहना। हालांकि, आईओसी ने अपने फैसले को बदलते हुए कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं, ओलंपिक खेलों सहित शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में इतनी सारी मांए प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है। साथ ही हमें ये जानकर खुशी हो रही है कि टोक्यो आयोजन समिति ने स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों और उनके बच्चों के जापान में एंट्री के संबंध में खास समाधान निकाला है।''

दरअसल आईओसी ने पहले कहा था कि कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए किसी भी खिलाड़ी का परिवार टोक्यो नहीं जा सकता है जिसके बाद गौचर ने उनके फैसले पर सवाल उठाए थे कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया और प्रायोजक जापान की यात्रा कर सकते हैं यहां तक की जापानी दर्शकों को भी इसकी अनुमति है लेकिन केवल खिलाड़ियों को अपने बच्चों से नहीं मिलने दिया जाएगा।

बहरहाल, नई नीति का फायदा स्तनपान कराने वाली सभी खिलाड़ियों को मिलेगा जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। बताते चले स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों में अमेरिका की फुटबॉल खिलाड़ी अलेक्स मोर्गन भी हैं। जिन्होंने मई 2020 में बेटी को जन्म दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story