Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Thomas Cup Badminton: बैंकॉक में भारत ने लहराया तिरंगा, पहली बार जीता थॉमस कप का खिताब

थॉमस कप (Thomas cup) के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने इंडोनेशिया को 3-0 से मात देकर इतिहास रच डाला है।

Thomas Cup Badminton: बैंकॉक में भारत ने लहराया तिरंगा, पहली बार जीता थॉमस कप का खिताब
X

खेल। थॉमस कप (Thomas cup) के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने इंडोनेशिया को 3-0 से मात देकर इतिहास रच डाला है। भारत ने 14 बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को इस मैच हराया। इस बड़े मुकाबले में लक्ष्य सेन ने पहेल और सात्विक चिराग की जोड़ी ने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को विजय बनाया। इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मुकाबले अच्छा खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट यानी थॉमस कप का चैंपियन बना डाला। लक्ष्य सेन ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंडोनेशिया के एंतोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में सात्विक चिराग की जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 18-21, 23-21, 21-19 से बड़ी जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में श्रीकांत का जलवा देखने को मिला और उन्होंने क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से मात देकर इतिहास रच डाला।

पहली बार जीता खिताब

थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम ने पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, चीन, डेनमार्क समेत मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। लेकिन अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। भारत ऐसी छठी टीम है, जिसने इस बड़े टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story