Syed Modi International: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जीता खिताबी मुकाबला

Syed Modi International: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जीता खिताबी मुकाबला
X
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार यानी आज सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीत लिया है। साल 2022 में सिंधु का यह पहला बड़ा खिताब है।

खेल। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार यानी आज सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीत लिया है। साल 2022 में सिंधु का यह पहला बड़ा खिताब है। लखनऊ के बाबू बनारसी इंडोर स्टेडियम में खेले इस खिताबी मुकाबले में सिंधु ने मालविका बंसोद (Malvika Bansod) को करारी मात दी। सिंधु ने मालविका को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से शिकस्त देकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

35 मिनट में जीता मैच

शीर्ष वरीयता पीवी सिंधु ने इस अहम मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए मालविका को मुकाबले में वापसी नहीं करने दी। 26 वर्षीय सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए इस मुकाबले को सिर्फ 35 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। पीवी सिंधु का साल 2022 का यह पहला खिताब है। इससे पहले उन्होंने साल की शुरुआत इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से आगाज की थी। इंडिया ओपन में सिंधु खिताब जीतने से चूक गई थी, उन्हें सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा।

कोरोना के चलते रद्द हुए पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला

बता दें कि, कोरोना के चलते सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला रद्द कर दिया गया। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) ने रविवार को मुकाबला होने से कुछ देर पहले ही इसकी पुष्टि कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story