अनुराग ठाकुर ने 'फिट इंडिया मोबाइल ऐप' को किया लॉन्च, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन

अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया मोबाइल ऐप को किया लॉन्च, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन
X
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फिट इंडिया कार्यक्रम के दो साल पूरे होने के बाद फिट इंडिया मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया।

खेल। दिल्ली (Delhi) के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में 'फिट इंडिया' (Fit India) कार्यक्रम के दो साल पूरे होने के बाद फिट इंडिया मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणित (Nisith Pramanik) भी मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने इस कार्यक्म का लॉन्च किया।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं को अगर राष्ट्र निर्माण में लगाना है तो फिट युवा ही एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकता है। 70 प्रतिशत भारतीय रोज कसरत नहीं करते हैं, इस कारण इस ऐप के जरिए आपको हर रोज पता चलेगा कि आप कितने कदम चले हैं। साथ ही आप ने कितना व्यायाम किया है।

वहीं पैरालंपिक में देश के लिए पहला पदक जीतने वाली भाविना की कामयाबी पर अनुराग ठाकुर ने खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन भारत की बेटी भाविना पटेल ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है। मुझे पूरा विश्वास है कि पैरालंपिक में और भी पदक आएंगे। मैं उन्हें सभी भारतीयों की तरह से बधाई देता हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story