SAFF U18 Womens Championship: भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी, जीता अंडर 18 फुटबॉल का खिताब

SAFF U18 Womens Championship: भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी, जीता अंडर 18 फुटबॉल का खिताब
X
भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम (Indian Women's Team ) ने बाजी मार दी है। इस दौरान भारत ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।

खेल। भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम (Indian Women's Team ) ने बाजी मार दी है। इस दौरान भारत ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। अंतिम लीग मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) से 0-1 से हार के बावजूद भी बेहतर गोल औसत के चलते भारतीय टीम जीत गई। बांग्लादेश के +3 गोल की तुलना में भारतीय महिला टीम का गोल का अंतर +11 का रहा था। इस टूर्नामेंट में 5 गोल दागने वाली टीम इंडिया की लिंडा कौम ने सबसे ज्यादा गोल किए और उनको इस टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया।

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार के दिन भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अंतिम मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के अंतिम समय तक कड़ी टक्कर हुई। लेकिन 74वें मिनट में अकलीमा खातून के शानदार गोल से बांग्लादेश का खाता खुल गया और फिर उसने भारत के खिलाफ जीत हासिल कर ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story