SAFF U18 Womens Championship: भारतीय महिला टीम ने मारी बाजी, जीता अंडर 18 फुटबॉल का खिताब

खेल। भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम (Indian Women's Team ) ने बाजी मार दी है। इस दौरान भारत ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। अंतिम लीग मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) से 0-1 से हार के बावजूद भी बेहतर गोल औसत के चलते भारतीय टीम जीत गई। बांग्लादेश के +3 गोल की तुलना में भारतीय महिला टीम का गोल का अंतर +11 का रहा था। इस टूर्नामेंट में 5 गोल दागने वाली टीम इंडिया की लिंडा कौम ने सबसे ज्यादा गोल किए और उनको इस टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया।
One last celebration for the night 🙌
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 25, 2022
When the confetti goes 🎊🎉#INDBAN ⚔️ #SAFFU18Womens 🏆 #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/TOf2K80Yuj
जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार के दिन भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अंतिम मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के अंतिम समय तक कड़ी टक्कर हुई। लेकिन 74वें मिनट में अकलीमा खातून के शानदार गोल से बांग्लादेश का खाता खुल गया और फिर उसने भारत के खिलाफ जीत हासिल कर ली।