French Open 2020 विजेता बने राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच को फाइनल में हराया
Rafael Nadal : राफेल नडाल ने 6-0 से क्लियर कर अपनी मंशा जाहिर कर दी। राफेल नडाल ने दूसरे और तीसरे सेट में नोवाक जोकोविच को 6-2, 7-5 से मात देकर फ्रेंच ओपन 2020 का फाइनल मुकाबला जीत लिया।

X
Rafael Nadal
फ्रेंच ओपन 2020 का फाइनल मुकाबला जीतकर राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया। स्पेन के स्टार प्लेयर राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2020 में सर्बिया के प्लेयर नोवाक जोकोविच को 3-0 सेट से मात दी। राफेल नडाल ने फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को चारो खाने चित कर सभी सेट जीत लिए।
पहले सेट में राफेल नडाल ने 6-0 से क्लियर कर अपनी मंशा जाहिर कर दी। राफेल नडाल ने दूसरे और तीसरे सेट में नोवाक जोकोविच को 6-2, 7-5 से मात देकर फ्रेंच ओपन 2020 का फाइनल मुकाबला जीत लिया।
1️⃣5️⃣ years, 4️⃣ months, 7️⃣ days since his first #Roland-Garros title, @RafaelNadal does it again...#RolandGarros pic.twitter.com/ftR0JoI89O
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
Next Story