US Open 2020 : आज से शुरू होगा यूएस ओपन 2020, 2 दशक में पहली बार होगा ऐसा
US Open 2020 : ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस प्लेयर निक ने भी कोरोनावायरस के कारण यूएस ओपन से हटने का फैसला लिया था। वहीं महिला टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप भी टूर्नामेंट से हट गई है।

X
Shi VamCreated On: 31 Aug 2020 8:06 AM GMT
कोरोनावायरस काल में आज से यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम का आगाज होने जा रहा है। यूएस ओपन 2020 का आयोजन खाली स्टेडियम में होने जा रहा है, ऐसा इतिहास में पहली बार होगा। टेनिस के दिग्गज रॉजर फेडरर और राफेल नडाल इस बार यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे।
राफेल नडाल ने कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यूएस ओपन से हटने का फैसला लिया था। 21 सालों में पहली बार होगा जब यूएस ओपन का आयोजन रॉजर फेडरर और नडाल की अनुपस्थिति में खेला जाएगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस प्लेयर निक ने भी कोरोनावायरस के कारण यूएस ओपन से हटने का फैसला लिया था। वहीं महिला टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप भी टूर्नामेंट से हट गई है। पुरुष टेनिस के महान प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के प्रबल दावेदार है, और इस आयोजन में उनके सामने नडाल और फेडरर की चुनौती खत्म हो गई है। a
Next Story