Pro Kabaddi: पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज मुकाबला आज, यहां जानें कहां और कब देखें मैच

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league ) में आज यानी शुक्रवार को पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पटना की टीम 40 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है। अगर ऐसे में तमिल पर पटना जीत दर्ज कर लेती है तो टॉप 5 में पहुंच जाएगी। पटना ने 11 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच टाई रहा। वहीं तमिल 34 अंकों के साथ 10वें नंबर पर अंक तालिका में काबिज है। तमिल ने 12 में से 3 मुकाबले जीते हैं जबकि 3 में हार मिली है और 6 टाई रहे।
Now showing Corner Carnage 🎬
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 28, 2022
Starring: The Pirate 'Shadloui' and The Rising Thala 'Sagar' 🔥
Who will steal the limelight in #PATvCHE? 😎#VIVOProKabaddi #SuperhitPanga @PatnaPirates @tamilthalaivas pic.twitter.com/DnIRei4wWB
पीकेएल में आज के मुकाबले का समय क्या है?
पीकेएल में आज 1 मैच खेला जाएगा यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
पीकेएल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
डिज़्नी+हॉटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
पटना पाइरेट्स: मोनू, मोहित, रणवीर सिंह प्रताप राव चव्हाण, जंग कुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, मोहम्मद रेजा शादी लोई चिनेह, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, साजिन चंद्रशेखर।
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, मोहम्मद तुहिन तारफदर, सौरभ तानाजी पाटील, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।