Pro Kabaddi: PKL में हरियाणा और जयपुर के बीच टक्कर आज, जानें कहां और कब देखें मैच

Pro Kabaddi: PKL में हरियाणा और जयपुर के बीच टक्कर आज, जानें कहां और कब देखें मैच
X
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार यानी आक 3 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच जबकि दूसरा यूपी योद्धा बनाम तेलुगू टाइटंस (UP Yoddha vs Telugu Titans) और अंतिम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और हरियाणा स्‍टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच खेला जाएगा।

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार यानी आक 3 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच जबकि दूसरा यूपी योद्धा बनाम तेलुगू टाइटंस (UP Yoddha vs Telugu Titans) और अंतिम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और हरियाणा स्‍टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच खेला जाएगा। यू मुंबा 43 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। तमिल 44 अंकों के साथ छठे नंबरपर और यूपी योद्धा 42 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है वहीं टाइटंस 22 अंकों के साथ सबसे आखिरी 12वें स्‍थान पर है। टाइटंस को अभी तक सिर्फ एक जीत ही नसीब हुई है। जयपुर पिंक पैंथर्स 45 अंकों के साथ 5वें नंबर पर अंक तालिका में है। जबकि हरियाणा स्‍टीलर्स 48 अंकों के साथ जयपुर से एक पायदान ऊपर चौथे नंबर पर मौजूद है।

पीकेएल में आज के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहा देखी जा सकती है?

डिज़्नी+हॉटस्टार पर आज के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जाती है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।

जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story