Pro Kabaddi League: हरियाणा प्लेऑफ्स की दौड़ से हुई बाहर, पटना पाइरेट्स ने मारी बाजी

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड में हुए 132वें मैच पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 30-27 से मात दी। पटना पायरेट्स अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी थी। दूसरी ओर अब हरियाणा स्टीलर्स को इस मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी है। इस लीग में ही टीम के अभियान की समाप्ति हो गई है। इस रोमांचक मुकाबले में ऑलराउंडर आशीष नरवाल (Ashish Narwal) ने फिर से कमाल किया और 8 अंक अपने खाते में डाल लिए। तो डिफेंडर जयदीप (Jaideep) ने अंतिम मुकाबले में अपना लोहा मनवाया और अपने हाई-5 पूरे किए।
The last triple panga ends with the Pirates ending the Steelers' run 🤯
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 19, 2022
What a win for the table toppers! 🔥#PATvHS #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/D3vewloLaR
पटना पाइरेट्स की शानदार शुरुआत
पटना पाइरेट्स ने इस मुकाबले की शुरुआत शानदार अंदाज में की, तो हरियाणा स्टीलर्स का शुरुआती प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। पटना पाइरेट्स ने इस मुकाबले के तीसरे मिनट में 3-0 की शानदार बढ़त बना ली थी। विनय (Vinay) ने अपने दूसरे रेड में एक बोनस अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स का खाता खोल दिया। जबकि पायरेट्स का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और 10वें मिनट में स्टीलर्स को ऑलआउट कर 12-4 की बड़ी बढ़त बना ली। लेकिन जब पहले हाफ में तीन मिनट बचे थे, तब हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में वापसी की और पटना पायरेट्स को ऑलआउट (All Out) करके स्कोर को 13-15 पर ला खड़ा किया। इसके बाद मीतू महेंदर (Meetu Mahender) ने एक अंक और हासिल किया लेकिन पटना ने पहले हाफ को 17-14 की बढ़त के साथ खत्म कर दिया और अंत में इस मुकाबले में जीत पटना पायरेट्स को मिली।