Pro Kabaddi League: कबड्डी के महामुकाबले में पहले दिन का खेल रहा रोमांचक, यु मुंबा-बंगाल की जीत

खेल। बुधवार से प्रो-कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League 2021) का आगाज हो गया है। बेंगलुरु (Bangluru) में इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। पहली बार इस लीग में एक दिन में 3 मैच खेले जा रहे हैं। पिछले सत्र की विजेता टीम बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराकर पहले दिन का मुकाबला अपने नाम किया।
U Mumba got off to a blockbuster start, while Bengal Warriors began their title defence with a win 🤩🍿
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 22, 2021
This is what the league table looks like after the opening night of #vivoProKabaddi 💪🏻#SuperhitPanga pic.twitter.com/kxDQTZde8l
वहीं तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवास के बीच लीग का दूसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि, ये मुकाबला 40-40 से ड्रॉ रहा, तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाइ ने 11 प्वाइंट्स झटके, तो तमिल थालाइवास के लिए मंजीत ने 12 प्वाइंट्स का स्कोर किया।
Opening dhamaal, scores kamaal, excitement bemisaal 🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 22, 2021
Here are some of the best snaps 📸 from the opening day of vivo Pro Kabaddi Season 8!
Enjoy these and head to https://t.co/cfORnV9MAP to see more moments from the night! 🤩#vivoProKabaddi #BLRvMUM #TTvCHE #BENvUP pic.twitter.com/RyNQcesLWW
साथ ही यू मुंबा ने मेजबान बेंगलुरु बुल्स को 46-30 पर रोक दिया। यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह इस मुकाबले के हीरो रहे। उन्होंने 19 अंक बटोरे जबकि बेंगलुरु की तरफ से चंद्रन रंजीत और कप्तान पवन कुमार ने शानदार खेल दिखाया।