Pro Kabaddi League: कबड्डी के महामुकाबले में पहले दिन का खेल रहा रोमांचक, यु मुंबा-बंगाल की जीत

Pro Kabaddi League: कबड्डी के महामुकाबले में पहले दिन का खेल रहा रोमांचक, यु मुंबा-बंगाल की जीत
X
वहीं तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवास के बीच लीग का दूसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि, ये मुकाबला 40-40 से ड्रॉ रहा, तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाइ ने 11 प्वाइंट्स झटके, तो तमिल थालाइवास के लिए मंजीत ने 12 प्वाइंट्स का स्कोर किया।

खेल। बुधवार से प्रो-कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League 2021) का आगाज हो गया है। बेंगलुरु (Bangluru) में इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। पहली बार इस लीग में एक दिन में 3 मैच खेले जा रहे हैं। पिछले सत्र की विजेता टीम बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराकर पहले दिन का मुकाबला अपने नाम किया।

वहीं तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवास के बीच लीग का दूसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि, ये मुकाबला 40-40 से ड्रॉ रहा, तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाइ ने 11 प्वाइंट्स झटके, तो तमिल थालाइवास के लिए मंजीत ने 12 प्वाइंट्स का स्कोर किया।

साथ ही यू मुंबा ने मेजबान बेंगलुरु बुल्स को 46-30 पर रोक दिया। यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह इस मुकाबले के हीरो रहे। उन्होंने 19 अंक बटोरे जबकि बेंगलुरु की तरफ से चंद्रन रंजीत और कप्तान पवन कुमार ने शानदार खेल दिखाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story