Pro Kabaddi 2021: 22 दिसंबर से गूंजेगी 'कबड्डी-कबड्डी' की आवाज, जानें आठवें सीजन का पूरा Schedule
वहीं पहले दिन तीन मुकाबले बेंगलुरु बुल्स vs यू मुम्बा, तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवा और बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा के बीच होंगे। इसके साथ ही इन सभी टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जिससे टूर्नामेंट रोमांचक होने की उम्मीद है। ये टूर्नामेंट 20 जनवरी तक खेला जाएगा।

खेल। दो साल बाद प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2021) अपने आठवें सीजन के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने वाला है। कबड्डी लीग, जिसे पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था, इस साल एक नए प्रारूप के साथ वापसी कर रहा है। इस बार लीग के सभी मैच बेंगलुरु में होंगे लेकिन बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।
वहीं लंबे समय से इस रोमांचक लीग का इंतजार अब 22 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है। प्रो-कबड्डी लीग के आयोजकों ने टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
वहीं पहले दिन तीन मुकाबले बेंगलुरु बुल्स vs यू मुम्बा, तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवा और बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा के बीच होंगे। इसके साथ ही इन सभी टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जिससे टूर्नामेंट रोमांचक होने की उम्मीद है। ये टूर्नामेंट 20 जनवरी तक खेला जाएगा।
🚨#vivoProKabaddiIsBack 🚨
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 1, 2021
Save the dates for the first half of #vivoProKabaddi Season 8 🗓️@Vivo_India #Fixtures pic.twitter.com/atozdVijIj
बता दें कि प्रो-कबड्डी लीग में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। पिछले कई सीजन भी शानदार रहे हैं, और यही कारण है कि लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। पिछले 7 सीजन में इसने कई दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। जब ये लीग शुरु हुई तो लगा नहीं था कि ये इतनी प्रसिद्ध होगी।