Paralympics Tokyo 2020: बैडमिंटन में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में भारतीय शटलरों को बड़ी कामयाबी मिली है। टोक्यो के योयोगी नेशनल स्टेडियम (Yoyogi National Stadium) में बैडमिंटन (Badminton) के पुरुष एकल एसएल 3 फाइनल मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के डेनियल बेथेल (Daniel Bethell) को 2-0 से मात देकर गोल्ड जीता है। वहीं प्रमोद ने डेनियल को सीधे सेटों में 21-14 और 21-17 से 45 मिनट में हरा दिया।
The #GoldRush continues for #IND at #Tokyo2020 #Paralympics!✨@PramodBhagat83 staying true to his World no.1 status wins #Gold 🥇in Men's Singles SL3 #Badminton!#Praise4Para#indiaatparalympics #Cheer4India #UnitedByEmotion #StrongerTogether #Parabadminton #ParalympicsTokyo2020 pic.twitter.com/GvVnBa6SOW
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) September 4, 2021
वहीं पुरुष एकल एसएल 3 इवेंट में भारत के दूसरे बैडमिंटन प्लेयर मनोज सरकार ने जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। सरकार ने इस मुकाबले में जापानी शटलर को 22-20, 21-13 से 45 मिनट में हराया है। सरकार ने विपक्षी खिलाड़ी पर 22-20 से पकड़ बनाते हुए जीत दर्ज की।
Manoj Wins BRONZE!!@manojsarkar07 wins 2-0 in Men's Singles SL3 Bronze medal match & bags 🇮🇳's 17th 🏅at Tokyo #Paralympics
— SAI Media (@Media_SAI) September 4, 2021
It takes courage, determination & talent to reach where you have reached today and for that the whole nation is proud of you!#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/B4aIYQhLxm
वहीं टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत ने दो पदक हासिल किए हैं। इसके साथ ही पहले सेट के शुरुआती मिनटों में शटलर प्रमोद ने डेनियल पर पकड़ बनाते हुए मैच में वापसी की। बता दें कि प्रमोद 3-5 से पीछे चल रहे थे। उन्होंने 14 मिनट में पहला सेट 21-14 से जीता। हालांकि, ग्रेट ब्रिटेन के शटलर ने प्रमोद को कड़ी टक्कर दी।
Pramod Bhagat has won the hearts of the entire nation. He is a Champion, whose success will motivate millions. He showed remarkable resilience & determination. Congratulations to him for winning the Gold in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. @PramodBhagat83
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रमोद भगत की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों को प्रेरित करेगी। साथ ही पीएम ने लिखा कि प्रमोद ने उल्लेखनीय दृढ़ संकल्प दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Overjoyed by @manojsarkar07's wonderful performance. Congrats to him for bringing home the prestigious Bronze Medal in badminton. Wishing in the very best for the times ahead. #Paralympics #Praise4Para
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
वहीं पीएम ने मनोज सरकार की कामयाबी पर भी ट्वीट करते हुए बधाई दी है।