Paralympics Tokyo 2020: बैडमिंटन में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Paralympics Tokyo 2020:  बैडमिंटन में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
X
टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन के पुरुष एकल एसएल 3 फाइनल मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 2-0 से मात देकर गोल्ड जीता है।

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में भारतीय शटलरों को बड़ी कामयाबी मिली है। टोक्यो के योयोगी नेशनल स्टेडियम (Yoyogi National Stadium) में बैडमिंटन (Badminton) के पुरुष एकल एसएल 3 फाइनल मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के डेनियल बेथेल (Daniel Bethell) को 2-0 से मात देकर गोल्ड जीता है। वहीं प्रमोद ने डेनियल को सीधे सेटों में 21-14 और 21-17 से 45 मिनट में हरा दिया।

वहीं पुरुष एकल एसएल 3 इवेंट में भारत के दूसरे बैडमिंटन प्लेयर मनोज सरकार ने जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। सरकार ने इस मुकाबले में जापानी शटलर को 22-20, 21-13 से 45 मिनट में हराया है। सरकार ने विपक्षी खिलाड़ी पर 22-20 से पकड़ बनाते हुए जीत दर्ज की।

वहीं टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत ने दो पदक हासिल किए हैं। इसके साथ ही पहले सेट के शुरुआती मिनटों में शटलर प्रमोद ने डेनियल पर पकड़ बनाते हुए मैच में वापसी की। बता दें कि प्रमोद 3-5 से पीछे चल रहे थे। उन्होंने 14 मिनट में पहला सेट 21-14 से जीता। हालांकि, ग्रेट ब्रिटेन के शटलर ने प्रमोद को कड़ी टक्कर दी।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रमोद भगत की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों को प्रेरित करेगी। साथ ही पीएम ने लिखा कि प्रमोद ने उल्लेखनीय दृढ़ संकल्प दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

वहीं पीएम ने मनोज सरकार की कामयाबी पर भी ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story