Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास गोल्ड मेडल से एक कदम दूर, प्रमोद भगत ने भी बनाई फाइनल में जगह

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (paralympics tokyo 2020) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा (Noida) के डीएम (DM) सुहास एल यथिराज (Suhas L yathiraj) ने शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल सुहास ने एसएल 4 कैटेगरी के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। इसके साथ ही अब उनके पास गोल्ड जीतने का बेहतरीन मौका है। वहीं उनका सामना अब रविवार को वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर से होगा।
Tokyo Paralympics: Noida DM Suhas beats Indonesia's Setiawan in straight sets, enters final
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/nb431AF4o5#TokyoParalympics pic.twitter.com/Lk9OYBYOSC
प्रमोद भगत पहुंचे फाइनल में
वहीं पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21-9, 21-15 से मात दी। साथ ही एसएल 3 कैटेगरी में प्रमोद भगत भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही अब वह शनिवार को दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबले के लिए ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से भिड़ेंगे।
Pramod to the FINAL!!
— SAI Media (@Media_SAI) September 4, 2021
Indian Para shuttler @PramodBhagat83 defeats #JPN Daisuke Fujihara 2-0 in Men's Singles SL3 Semifinal to advance to the final. Brilliantly played & won 🏸
The final is at 3:00 pm (IST) today, stay tuned & continue to #Cheer4India#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/GDixe2RvK7
अपने ग्रुप में तीन में से दो जीत दर्ज करने के बाद सुहास ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं उन्हें ग्रुप के आखिरी मैच में शुक्रवार को फ्रांस के खिलाड़ी लुकास मजूर से हार झेलनी पड़ी थी।
SL, Su में कौन से खिलाड़ी आते हैं
बता दें कि एसएल कैटेगरी में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिन्हें खड़े होने में परेशानी हो या निचले पैर का विकार हो। जबकि एसयू में ऊपरी हिस्से के विकार वाले एथलीट खेलते हैं, डीएम सुहास के एक टखने में दिक्कत है।