Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास गोल्ड मेडल से एक कदम दूर, प्रमोद भगत ने भी बनाई फाइनल में जगह

Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास गोल्ड मेडल से एक कदम दूर, प्रमोद भगत ने भी बनाई फाइनल में जगह
X
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल सुहास ने एसएल 4 कैटेगरी के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (paralympics tokyo 2020) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा (Noida) के डीएम (DM) सुहास एल यथिराज (Suhas L yathiraj) ने शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल सुहास ने एसएल 4 कैटेगरी के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। इसके साथ ही अब उनके पास गोल्ड जीतने का बेहतरीन मौका है। वहीं उनका सामना अब रविवार को वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर से होगा।

प्रमोद भगत पहुंचे फाइनल में

वहीं पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21-9, 21-15 से मात दी। साथ ही एसएल 3 कैटेगरी में प्रमोद भगत भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही अब वह शनिवार को दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबले के लिए ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से भिड़ेंगे।

अपने ग्रुप में तीन में से दो जीत दर्ज करने के बाद सुहास ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं उन्हें ग्रुप के आखिरी मैच में शुक्रवार को फ्रांस के खिलाड़ी लुकास मजूर से हार झेलनी पड़ी थी।

SL, Su में कौन से खिलाड़ी आते हैं

बता दें कि एसएल कैटेगरी में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिन्हें खड़े होने में परेशानी हो या निचले पैर का विकार हो। जबकि एसयू में ऊपरी हिस्से के विकार वाले एथलीट खेलते हैं, डीएम सुहास के एक टखने में दिक्कत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story