Ostrava Open: सानिया मिर्जा ने सीजन का पहला खिताब जीता, चीन की झांग के साथ बनीं Champion

Ostrava Open: सानिया मिर्जा ने सीजन का पहला खिताब जीता, चीन की झांग के साथ बनीं Champion
X
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने चीन की शुआई झांग के साथ मिलकर ओस्ट्रावा ओपन में महिला डबल्स का फाइनल खिताब अपने नाम किया है। सानिया मिर्जा का इस सीजन का ये पहला खिताब था।

खेल। भारतीय टेनिस स्टार (Indian tennis star) सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने चीन की शुआई झांग (Shuai Zhang) के साथ मिलकर ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open 2021) में महिला डबल्स (Women's double) का फाइनल खिताब अपने नाम किया है। सानिया मिर्जा का इस सीजन का ये पहला खिताब था। टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग की सानिया और झांग की जोड़ी ने एक घंटे में 4 मिनट तक चले इस मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड (New Zealand) की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-3, 6-2 के अंतर से सीधे सेटों में ये जीत अपने नाम की।

वहीं इस सीजन में ये दूसरी बार है जब सानिया ने किसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इससे पहले पिछले महीने सानिया ने अपनी जोड़ीदार क्रिस्टियन मैकेल के साथ अमेरीका में डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

लंबे अंतराल के बाद सानिया ने जीता खिताब

बता दें कि सानिया मिर्जा ने 20 महीने के बाद कोई डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2020 में होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता था। गौरतलब है कि ओस्ट्रावा ओपन के सेमीफाइनल में सानिया और झांग ने जापान की चौथी वरीय जोड़ी इरी होजुमी और माकोतो निनोमिया को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story