Ostrava Open: सानिया मिर्जा ने सीजन का पहला खिताब जीता, चीन की झांग के साथ बनीं Champion
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने चीन की शुआई झांग के साथ मिलकर ओस्ट्रावा ओपन में महिला डबल्स का फाइनल खिताब अपने नाम किया है। सानिया मिर्जा का इस सीजन का ये पहला खिताब था।

खेल। भारतीय टेनिस स्टार (Indian tennis star) सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने चीन की शुआई झांग (Shuai Zhang) के साथ मिलकर ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open 2021) में महिला डबल्स (Women's double) का फाइनल खिताब अपने नाम किया है। सानिया मिर्जा का इस सीजन का ये पहला खिताब था। टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग की सानिया और झांग की जोड़ी ने एक घंटे में 4 मिनट तक चले इस मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड (New Zealand) की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-3, 6-2 के अंतर से सीधे सेटों में ये जीत अपने नाम की।
Sania Wins her 1️⃣st Title in 2021 &
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2021
4️⃣3️⃣rd WTA Title overall
🇮🇳 Tennis Star @MirzaSania along with partner Shuai Zhang 🇨🇳 clinched the 🏆 at WTA 500 Ostrava Open
Many congratulations to the Duo👏👏#Tennis🎾#OstravaOpen pic.twitter.com/lhhgJQyp9m
वहीं इस सीजन में ये दूसरी बार है जब सानिया ने किसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इससे पहले पिछले महीने सानिया ने अपनी जोड़ीदार क्रिस्टियन मैकेल के साथ अमेरीका में डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लंबे अंतराल के बाद सानिया ने जीता खिताब
बता दें कि सानिया मिर्जा ने 20 महीने के बाद कोई डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2020 में होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता था। गौरतलब है कि ओस्ट्रावा ओपन के सेमीफाइनल में सानिया और झांग ने जापान की चौथी वरीय जोड़ी इरी होजुमी और माकोतो निनोमिया को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया था।