ओडिशा ट्रेन हादसे पर विराट, गौतम, सहवाग ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार की रात बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) हो गया। इस ट्रेन हादसे (Train Accident) में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। हादसे में अब तक तकरीबन 288 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। कोहली ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है। विराट कोहली इस समय इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) की तैयारियों में लगे हुए हैं।
विराट कोहली ने ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर कहा, ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उन परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी ट्वीट कर दुख जताया है और पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
Devastated by the loss of lives in Odisha. May god give strength to the families of victims. Wishing speedy recovery to those injured. Nation stands with you.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 3, 2023
Extremely sad hearing about this tragic train accident involving Coromandel Express in Odisha.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 3, 2023
Condolences to all families who have lost their loved ones and prayers for quick recovery of those injured. https://t.co/9foYqHybNa
इस भीषण ट्रेन हादसे में तकरीबन 288 लोगों की जान जा चुकी है। पीटीआई (PTI) के अनुसार इस मामले पर भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 राहत कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बसें और 45 सचल स्वास्थ्य इकाईयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं। शवों को ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ट्रेन की पटरी से उतरे बोगियों के नीचे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। आपदा प्रबंधन कर्मी और दमकल कर्मी शवों को निकालने की कोशिशों में जुटे हैं।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से तकरीबन दो सौ पचास किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को लगभग सात बजे हुआ यह हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण रेल दुर्घटना है। रेल मंत्रालय ने इस भीषण रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।