Neeraj Chopra: एक नए टारगेट की तरफ बढ़ते हुए अमेरिका पहुंचे गोल्डन बॉय, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

Neeraj Chopra: एक नए टारगेट की तरफ बढ़ते हुए अमेरिका पहुंचे गोल्डन बॉय, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें
X
वहीं गोल्डन बॉय ने अमेरिका पहुंचने के बाद अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी, एथलेटिक्स अथॉरिटी का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में देश के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) एक बार इतिहास रचने की तैयारी में जुट गए हैं। और वह अपने मिशन के लिए रवाना हो गए हैं, दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की तैयारी के लिए नीरज तैयारियों में जुट गए हैं और वह ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भी पहुंच गए हैं।

वहीं गोल्डन बॉय ने अमेरिका पहुंचने के बाद अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी, एथलेटिक्स अथॉरिटी का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी।

बता दें कि उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि अब अतीत को पीछे छोड़ने का और भविष्य पर फोकस करने का समय आ गया है। अपनी ऑफ सीजन ट्रेनिंग के लिए अमेरिका आ गया हूं, डीजी सर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी, एथलेटिक्स अथॉरिटी की टीम का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने इसके लिए काम किया।

वहीं नीरज आगे लिखते हैं कि छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी। इसके बाद उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जहां हर कोई उन्हें भविष्य की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।

गौरतलब है कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। 2008 में बीजिंग ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा के बाद वह पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इंडिविजुअल खेलों में देश के लिए गोल्ड अपने नाम किया।

CDS बिपिन सिंह रावत को दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैस में सीडीएस बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 जबाजों के निधन पर नीरज चोपड़ा ने श्रद्धांजलि दी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story