Video: इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से पूछा- Sex Life और Training में कैसे रखते हैं बैलेंस? सोशल मीडिया पर भड़के लोग

Video: इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से पूछा- Sex Life और Training में कैसे रखते हैं बैलेंस? सोशल मीडिया पर भड़के लोग
X
एक जाने-माने डिजाइनर राजीव सेठी ने नीरज से इंटरव्यू में पूछा कि वह अपनी सेक्स लाइफ और ट्रेनिंग में बैलेंस कैसे रखते हैं? वहीं नीरज सवाल सुनकर असहज महसूस करते हैं और सॉरी सर, सॉरी सर कहने लगते हैं।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में देश को एकलौता गोल्ड मेडल दिलाने वाले गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (neeraj Chopra) की प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी हो गई है। जब से उन्होंने गोल्ड जीता है तब से ही हर जगह उनके इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। मेडल जीतने से लेकर अबतक वो इंटरव्यू देते-देते शायद उकता गए होंगे। एक के बाद एक उनपर हर जगह सवालों की बौछार हो रही है। शायद इसलिए अब उनका इटंरव्यू करने वालों के पास भी उनके खेल को लेकर सवाल कम पड़ गए हैं इसिलिए तो अब उनकी निजी जिंदगी पर सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी कड़ी में नीरज का एक इंटरव्य सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

RJ मिलशका भी हो चुकीं हैं ट्रोल

दरअसल इस इंटरव्यू में उनके खेल के सवालों की जगह उनसे कुछ अटपटे सवाल पूछे जा रहे हैं। इन्हीं में से एक सवाल तो ऐसा था जिस पर खुद नीरज झेंप गए। इसके बाद उनके इस इंटरव्यू के कुछ अंश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसी तरह कुछ समय पहले RJ मलिशका ने भी नीरज का इंटरव्यू लिया था जिसमें वह कुछ लड़कियों के साथ नीरज के सामने डांस करती दिखाई दी थीं। और तो और मलिशका ने नीरज से कह दिया था कि वह उन्हें जादू की झप्पी देना चाहती हैं। फिर क्या था वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं।

नीरज से पूछा बेहूदा सवाल

बता दें कि एक जाने-माने डिजाइनर राजीव सेठी ने नीरज से इंटरव्यू में पूछा कि वह अपनी सेक्स लाइफ और ट्रेनिंग में बैलेंस कैसे रखते हैं? सेठी ने पहले नीरज को सुंदर बताया और फिर कहा कि देश के करोड़ों लोग पूछना चाहते हैं तो मैं भी पूछ लेता हूं कि ये जो आपकी एथलेटिक ट्रेनिंग है, आप उसका आपकी सेक्स लाइफ से कैसे संतुलन बनाकर रखते हैं? साथ ही सेठी ने कहा कि मैं जानता हूं कि ये बेहूदा प्रश्न है लेकिन इसके पीछे एक बहुत गंभीर सवाल है। वहीं नीरज सवाल सुनकर असहज महसूस करते हैं और सॉरी सर, सॉरी सर कहने लगते हैं।

आखिरकार नीरज सेठी के सवाल पर बोल पड़े। नीरज ने कहा कि आपके सवाल से मेरा मन भर गया। इसलिए मैंने आपको सॉरी बोल दिया। इससे आप ही जान सकते हैं। लेकिन इतने से भी सेठी नहीं माने और फिर उन्होंने वही सवाल किया। इस पर इंटरव्यू मॉडरेटर ने कहा कि नीरज इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते। साथ ही सेठी ने कहा कि मैं जानता था। फिर क्या था नीरज बोल पड़े की प्लीज सर, आपके सवाल से मेरा मन तो भर गया है।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग



वहीं इस इंटरव्यू के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। लोग सेठी की खूब खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई यूजर्स ने सेठी के साथ-साथ उस मीडिया हाउस को भी लताड़ा है जिसने नीरज से इस तरह का सवाल पूछने के लिए अपने मंच का उपयोग करने दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story