Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सूट-बूट पहन नीरज चोपड़ा ने किया हरियाणवी स्टाइल में डांस, ब्लेजर उतारकर रूही के साथ लगाए ठुमके

Neeraj Chopra dances: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा चर्चा में हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सूट-बूट में हरियाणवी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। आप भी देखिये यह वायरल वीडियो...

neeraj chopra dance at India sports honours award function video goes viral
X

नीरज चोपड़ा ने किया हरियाणवी स्टाइल में डांस।


Neeraj Chopra dances: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भारत के ऐसे भाला फेंक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को गोल्ड दिलाया। यही वजह है कि उन्हें गोल्डन ब्वॉय भी कहा जाता है। भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा न सिर्फ अपने खेल में कमाल करते हैं, बल्कि लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। उनका अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आता है। इस कड़ी में नीरज एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल में वे स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे, जहां ब्लैक कोट और पैंट में हरियाणवीं अंदाज में ऐसा डांस करते नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे नीरज के वीडियो में इंफ्लुएंसर रूही दोसानी, यशराज मुखाटे और दीपराज जाधव के साथ नजर आ रहे हैं। नीरज ने पहले कोट को हाथ में पकड़ रखा था और वह एक पंजाबी गाने पर डांस कर रहे थे। कुछ ही देर में नीरज का एक अलग अवतार देखने को मिला। इसके बाद वे पूरे हरियाणवी अंदाज में डांस करते नजर आए। वह कोट को सिर पर बांधे और जमकर डांस करते नजर आए। यह पहली बार है, जब नीरज को इस तरह बेफिक्र होकर डांस करते देखा गया है। फैंस को उनके चैंपियन का ये वीडियो काफी पसंद आया।


अवॉर्ड शो के बाद एक खास पार्टी का भी आयोजन

बता दें कि गुरुवार को मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें देश के नामी खिलाड़ी और सितारे शामिल हुए। अवॉर्ड शो के बाद एक खास पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी एकसाथ डांस करते नजर आए। इसके अलावा अगर नीरज चोपड़ा की बात करें, तो वे तुर्की में एक अप्रैल से दो महीने ट्रेनिंग करेंगे। उन्हें मई में डायमंड लीग में हिस्सा लेना है, इसके बाद उनसे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक की भी उम्मीद है।

और पढ़ें
Vivek Pandey

Vivek Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। साथ-साथ दैनिक जागरण में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अखबारों में कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल एक महीना से हरिभूमि में अपना सेवा प्रदान कर रहा हूं। इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर तथा मनोरंजन के विषयों पर बोलने में रुचि है।


Next Story