हॉकी इंडिया 61 प्लेयर्स को देगा वित्तीय सहायता, ट्रेनिंग शुरू करने में करेगा मदद
Hockey India : कोरोनावायरस महामारी के बाद बगैर नौकरी वाले खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ा है। ऐसी फॅमिली इस महामारी के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, और उन खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शुरू करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है।

हॉकी इंडिया अपने 61 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने में वित्तीय मदद देगा, और इन खिलाड़ियों को 10-10 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। हॉकी इंडिया द्वारा ये राशि खिलाड़ियों की मदद करने के लिए दी जाएगी, ताकि आर्थिक परेशानी के चलते अभ्यास शुरू करने में किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न हो। इस योजना में 61 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमे सीनियर, जूनियर प्लेयर और पुरुष, महिला खिलाड़ी शामिल होंगे।
ज्ञानेन्द्रो निन्गोमबाम, जो हॉकी इंडिया के कार्यवाहक प्रेजिडेंट हैं, उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बाद बगैर नौकरी वाले खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ा है। ऐसी फॅमिली इस महामारी के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, और उन खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शुरू करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है।
ये राशि ऐसे ही खिलाड़ियों को राहत देगी, और उनके अभ्यास को शुरू करने में मदद देगी। इस योजना का लाभ 26 पुरुष जूनियर, 30 वीमेन जूनियर, 4 सीनियर वीमेन और 1 सीनियर पुरुष का खिलाड़ी शामिल है।