Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Marathon: 10 साल की लड़की ने लगाई 200 किमी की दौड़, सीएम योगी ने दी बधाई

चौथी क्लास में पढ़ने वाली काजल ने प्रयागराज (Prayagraj) से लखनऊ (Lucknow) तक 200 किलोमीटर की दौड़ लगाई।

Marathon: 10 साल की लड़की ने लगाई  200 किमी की दौड़, सीएम योगी ने दी बधाई
X

खेल। चौथी क्लास में पढ़ने वाली काजल ने प्रयागराज (Prayagraj) से लखनऊ (Lucknow) तक 200 किलोमीटर की दौड़ लगाई। अब इस दौड़ के बाद हर कोई इस 10 वर्षीय काजल की जमकर तारीफ हर रहे हैं। यहां तक की इस जूनियर एथलीट के प्रदर्शन और प्रतिभा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक खुश हैं। उन्होंने काजल को इस बड़ी दौड़ को पूरा करने के बाद शुभकामनाओं के साथ-साथ एथलेटिक्स शूज, ट्रैक सूट और किट तोहफे में दी है। ताकि यह सब चीजें आगे चलकर उसके काम आए और वह अपनी प्रतिभा को सभी के सामने ला सके। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, अगर ये लड़की बड़े होने तक दौड़ लगाती रही तो एक दिन जरूर आगे जाएगी। एथलीट बनकर देश का नाम रोशन करने का सपना पूरा हो सके।

प्रयागराज के मंडा थानान्तर्गत की रहने वालीं इस लड़की ने 10 अप्रैल को प्रयागराज के सिविल लाइंस से दौड़ना शुरू किया था और 15 अप्रैल को अपनी दौड़ समाप्त की। बता दें कि, काजल ने पिछले वर्ष इंदिरा मैराथन में भी भाग लिया था, लेकिन इस दौरान न तो उनके स्कूल और न ही जिला प्रशासन ने उनके इस प्रदर्शन को सराहा। मैराथन दौड़ में भाग लेने के बाद काजल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर उनसे मिलने को कहा था।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story