Lionel Messi to Inter Miami: नेमार को पता थी यह बात, लियोनेल मेसी पीएसजी नहीं, इंटर मियामी के लिए खेलेंगे

Lionel Messi to Inter Miami: नेमार को पता थी यह बात, लियोनेल मेसी पीएसजी नहीं, इंटर मियामी के लिए खेलेंगे
X
Lionel Messi to Inter Miami: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपने फुटबॉल क्लब (Football Club) पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain) को छोड़कर अमेरिकी (American) फुटबॉल क्लब (Footall Club) इंटर मियामी (Inter Miami) जाने की घोषणा की है। ब्राजील (Brazil) के स्ट्राइकर नेमार (Neymar) ने खुलासा किया कि वह इस बात को पहले से जानते थे। पढ़िये रिपोर्ट...

Lionel Messi to Inter Miami: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपने फुटबाॅल क्लब (Football Club) पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain) को छोड़कर अमेरिकी फुटबाॅल क्लब इंटर मियामी (Inter Miami) जाने की घोषणा की है। हालांकि, इसके पहले मेसी के उनके पुराने फुटबाॅल क्लब बार्सिलोना और सऊदी अरब के फुटबाॅल क्लब अल हिलाल (Al Hilal) जाने का भी ऑफर था। यह भी चर्चा थी कि अल हिलाल क्लब ने मेसी के लिए प्राइवेट जेट भी तैयार रखा था, लेकिन ऐन मौके पर मेसी ने इंटर मिलान के जाने का फैसला किया।

ब्राजील (Brazil) के स्ट्राइकर नेमार (Neymar) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह इस बात को पहले से जानते थे कि लियोनेल मेस्सी पेरिस सेंट जर्मन छोड़कर अब से अमेरिकन (American) फुटबाॅल टीम इंटर मियामी के लिए खेलेंगे। नेमार ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मैं यह बात पहले से ही जानता था!" पेरिस सेंट जर्मन की टीम के स्टार फुटबाॅलर (Footballer) नेमार ने अपने साथी खिलाड़ी लियोनेल मेसी के इंटर मिलान फुटबाॅल क्लब (Football Club) जाने की घोषणा के बारे यह बात हंसते हुए कही।

मियामी में छुट्टियां मना रहे हैं नेमार

नेमार इन दिनों मियामी (Miami) में छुट्टियां मना रहे हैं। नेमार ने डेनवर नगेट्स (Denver Nuggets) के बीच एनबीए (NBA) फाइनल के गेम थ्री में भी हिस्सा लिया। नेमार ने मेस्सी के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे पता था कि वह इंटर मिलान आएगा, हम पहले ही इस बारे में बात कर चुके थे। मैंने उससे कहा था कि वह मियामी में खुश रहेगा"। “मैं 2013 से लेकर 2017 तक बार्सिलोना (Barcelona) में मेस्सी के साथ खेला और फिर पेरिस सेंट जर्मन (PSG) में पिछले दो सत्र मेसी के साथ में खेला हूं।”

नेमार ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और साथ ही साथ थोड़ा दुखी भी हूं क्योंकि वह पेरिस सेंट जर्मन छोड़कर चला गया।” ब्राजील के स्टार ने अपने बारे में बात करते हुए कहा, मेरा भविष्य चोटिल होने कारण पीएसजी में अनिश्चित है। नेमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मेसी एमएलएस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।"

Also Read: मेसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

मेसी को इंटर मिलान क्लब के शेयर्स

इंटर मियामी क्लब से जुड़ने पर इंग्लैंड के पूर्व फुटबाॅलर डेविड बेकहम (David Beckham) ने मेसी को क्लब के शेयर्स भी दिए। विश्व कप विजेता (Worldcup Winner) खिलाड़ी 35 वर्षीय मेसी ने घोषणा करते हुए कहा कि वह बार्सिलोना लौटने या सऊदी अरब (Saudi Arab) में अपने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के साथ शामिल होने के बजाय इंटर मियामी जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story