कोरोना टेस्ट करवाने नहीं पहुंचे लियोनेल मेस्सी, बार्सिलोना से अलग होने की आशंका बढ़ी
Lionel Messi : बार्सिलोना ट्रेनिंग ग्राउंड जहां कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे, उसके बाहर एक बच्चा बैठा था जिसने मेस्सी की टीशर्ट पहनी हुई थी। बच्चा अपने चहेते लियोनेल मेस्सी को देखने पहुंचा था, लेकिन लियोनेल मेस्सी ग्राउंड पर नहीं पहुंचे थे और बच्चा मायूस बैठा रहा।

लियोनेल मेस्सी को लेकर चर्चा तेज है कि वह फूटबाल क्लब बार्सिलोना से अलग होने जा रहे हैं। इन सबको लेकर अलग अलग खबरें आ रही है, कभी क्लब और मेस्सी के 2021 तक के कॉन्ट्रैक्ट की बात तो कभी लियोनेल मेस्सी के अलग क्लब से सम्पर्क की बाते सामने आ रही है।
लियोनेल मेस्सी को लेकर जो अब खबर आ रही है, वो इस बात का शक और बढ़ा रही है कि लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना क्लब से जल्द अलग हो सकते हैं। दरअसल बार्सिलोना फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित कोरोनावायरस टेस्ट में ये स्टार खिलाड़ी नहीं पहुंचा, जबकि अन्य सभी फुटबॉलर टेस्ट करवाने पहुंचे थे। बार्सिलोना क्लब से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए एएफपी को बताया।
लियोनेल मेस्सी का फैंस पहुंचा
एक खबर के मुताबिक बार्सिलोना ट्रेनिंग ग्राउंड जहां कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे, उसके बाहर एक बच्चा बैठा था जिसने मेस्सी की टीशर्ट पहनी हुई थी। बच्चा अपने चहेते लियोनेल मेस्सी को देखने पहुंचा था, लेकिन लियोनेल मेस्सी ग्राउंड पर नहीं पहुंचे थे और बच्चा मायूस बैठा रहा।
#football #soccer#Spain: Lionel #Messi missed his coronavirus test at Barcelona's training ground club sources have confirmed to AFP, raising the possibility he will boycott pre-season to force a transfer. #AFP
— AFP Photo (@AFPphoto) August 30, 2020
📸Pau BARRENA pic.twitter.com/3K2ip3JVJO