एक बार फिर मेसी ने दिखाया जलवा, जोरदार हैट्रिक जमाते हुए पेले के 77 गोल को पीछे छोड़ा

खेल। अर्जेंटीना (Argentina) ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल (World Cup) क्वालिफायर्स में बोलिविया (Bolivia) को 3-0 से हराया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 14वें, 64वें और 88वें मिनट में गोल दागे, जिसके बाद अर्जेंटीना की तरफ से उनके कुल 79 गोल हो चुके हैं। जो की दक्षिण अमेरिका में नया रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने ब्राजील के पेले के 77 गोल को पीछे छोड़ दिया है।
🇦🇷 A record-breaking hat-trick from Lionel Messi earns Argentina a 3-0 home win over Bolivia 🇧🇴#Messi #Argentina pic.twitter.com/s80GdXJdj2
— #Messi (@alimo_philip) September 10, 2021
वहीं ब्राजील के 24 अंक हैं और अर्जेंटीना के 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अभी तक इन दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच खेल लिए हैं। उरुग्वे तीसरे नंबर पर है। इसके साथ ही दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर्स में टॉप पर रहने वाली चार टीमें कतर में होने वाले वर्ल्डकप में डायरेक्ट एंट्री करेंगी। जबकि पांचवें स्थान की टीम प्लेऑफ में खेलेगी। दूसरी तरफ टॉप पर चल रही ब्राजील ने नेमार के शानदार खेल की बदौलत पेरू को 2-0 से हराया। नेमार ने 40वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत हासिल करने में मदद की।