एक बार फिर मेसी ने दिखाया जलवा, जोरदार हैट्रिक जमाते हुए पेले के 77 गोल को पीछे छोड़ा

एक बार फिर मेसी ने दिखाया जलवा, जोरदार हैट्रिक जमाते हुए पेले के 77 गोल को पीछे छोड़ा
X
अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालिफायर्स में बोलिविया को 3-0 से हराया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी का जलवा देखने को मिला।

खेल। अर्जेंटीना (Argentina) ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल (World Cup) क्वालिफायर्स में बोलिविया (Bolivia) को 3-0 से हराया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 14वें, 64वें और 88वें मिनट में गोल दागे, जिसके बाद अर्जेंटीना की तरफ से उनके कुल 79 गोल हो चुके हैं। जो की दक्षिण अमेरिका में नया रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने ब्राजील के पेले के 77 गोल को पीछे छोड़ दिया है।

वहीं ब्राजील के 24 अंक हैं और अर्जेंटीना के 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अभी तक इन दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच खेल लिए हैं। उरुग्वे तीसरे नंबर पर है। इसके साथ ही दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर्स में टॉप पर रहने वाली चार टीमें कतर में होने वाले वर्ल्डकप में डायरेक्ट एंट्री करेंगी। जबकि पांचवें स्थान की टीम प्लेऑफ में खेलेगी। दूसरी तरफ टॉप पर चल रही ब्राजील ने नेमार के शानदार खेल की बदौलत पेरू को 2-0 से हराया। नेमार ने 40वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत हासिल करने में मदद की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story