Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Korea Open: टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु, सेमीफाइनल में सीयंग के हाथों मिली हार

कोरिया ओपेन (Korea Open) की शुरुआत में तो पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शानदार प्रदर्शन किया। उसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन अब भारतीय स्टार बैडमिंडन खिलाड़ी पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का मुहं देखना पड़ा है।

Korea Open: टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु, सेमीफाइनल में सीयंग के हाथों मिली हार
X

खेल। कोरिया ओपेन (Korea Open) की शुरुआत में तो पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शानदार प्रदर्शन किया। उसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन अब भारतीय स्टार बैडमिंडन खिलाड़ी पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का मुहं देखना पड़ा है। तो वहीं, एन सिक्की (N Sikki) समेत अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी सीड एन सीयंग के खिलाफ मुकाबले में सिंधू लय में ही नजर नहीं आई और सीधे सेटों में उन्हें सीयंग ने हरा दिया। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी 19-21, 17-21 से हार का मुहं देखना पड़ा। इस मुकाबले में सिंधू सीयंग के खिलाफ दूसरे सेट में दबाव में नजर आई और कोरिया की खिलाड़ी ने लगातार दूसरा सेट जीतकर यह मुकाबला भी अपने नाम कर लिया।

सिंधु ने जीता था क्वार्टर फाइनल मैच

तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले इस मैच में 7वीं सीड थाईलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से मात दी थी। दो बार की ओलंपिक विजेता रह चुकी सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पीछे चल रही थीं। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार अंक हासिल कर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट जीत लिया। वहीं दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में ही 8-2 की बढ़त ली थी। उन्होंने अपना जलवा जारी रखते हुए यह सेट 21-16 के अंतर से अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story