हिमा दास का टोक्यो ओलंपिक से बाहर होना तय, खेल मंत्री ने कहा- दिल छोटा न करें

हिमा दास का टोक्यो ओलंपिक से बाहर होना तय, खेल मंत्री ने कहा- दिल छोटा न करें
X
हिमा दास (Hima Das) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। जिसके बाद खेल मंत्री (Sports Minister) किरेन रिरिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमा ओलंपिक में चूकने के कारण अपना दिल छोटा ना करें।

खेल। फर्राटा धावक और स्वर्णपरी के नाम से मशहूर हिमा दास (Hima Das) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। जिसके बाद खेल मंत्री (Sports Minister) किरेन रिरिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमा ओलंपिक में चूकने के कारण अपना दिल छोटा ना करें। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि इंजरी होना एक एथलीट के जीवन का हिस्सा है, इसलिए हिमा ओलंपिक में ना शामिल होने के कारण हिम्मत ना हारे, बल्कि 2022 एशियाई खेलों (2022 Aisan Games), 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (2022 Commonwealth Games) के साथ साथ 2024 पेरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympic) की तैयारी करें!'

दरअसल हाल ही में पटियाला में हुए राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (Inter State Athletics Championships) में 100 मीटर हीट (दौड़) के दौरान हिमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गईं थी। जिसके बाद वह महिलाओं की 4x100 मीटर रिले टीम भी क्वालीफाई नहीं कर पाईं, जिसका वह हिस्सा हैं। हालांकि, हिमा ने 200 मीटर फाइनल के जरिए भी क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन पांचवें स्थान पर रहीं।

बता दें कि, 1 जुलाई को विश्व एथलेटिक्स टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगा।

वहीं दुती चंद ने बुधवार को हुई 100 और 200 मीटर रेस पूरी करते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए कोट हासिल किया है। दरअसल, विश्व रैंकिंग के जरिए 100 मीटर रेस में 22 कोटा थे, जबकि 200 मीटर में 15 खिलाड़ी ही अपनी जगह बना सकते थे। जिसके बाद दुती की 100 मीटर में विश्व रैंकिंग 44वीं है, जबकि 200 मीटर में वह 51वें नंबर पर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story