Jwala Gutta Birthday: 10 साल की उम्र में बैडमिंटन के कोट से दुनिया के टॉप 6 तक, ऐसे बिखेरी 'ज्वाला'

Jwala Gutta Birthday: 10 साल की उम्र में बैडमिंटन के कोट से दुनिया के टॉप 6 तक, ऐसे बिखेरी ज्वाला
X
Jwala Gutta Birthday: भारत की महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा आज यानी 7 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं ज्वाला गुट्टा के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़े किस्से।

Jwala Gutta Birthday: भारत की महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा आज यानी 7 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर देश के तमाम खिलाड़ी और फैंस ज्वाला गुट्टा को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। आइए जानते हैं ज्वाला गुट्टा के जन्मदिवस के मौके पर उनके जीवन से जुड़े किस्से।

ज्वाला गुट्टा का जीवन परिचय

ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर, 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था। उनके पिता का नाम क्रांति गुट्टा है। वहीं, माता का नाम येलन गुट्टा है। ज्वाला गुट्टा की मां का संबंध चीन से है। ज्वाला गुट्टा का बचपन हैदराबाद में बीता। इनकी शुरुआती शिक्षा हैदराबाद में पूरी हुई। शुरुआती शिक्षा के दौरान ही उनकी स्पोर्ट्स में रूची बढ़ी, तो उन्होंने बैडमिंटन की ट्रेनिंग शुरू कर दी। ज्वाला गुट्टा ने आगे चलकर तय किया कि वो अपना कैरियर बैडमिंटन में बनाएंगी। अपने जीवन में तमाम उतार चढ़ाव के बाद भी इन्होंने बैडमिंटन को नहीं छोड़ा। आज ज्वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं। आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बैडमिंटन में अपनी पहचान बनाने वाली महिला खिलाड़ियों में ज्वाला गुट्टा का नाम भी शामिल है।

ज्वाला गुट्टा का बैडमिंटन करियर

महज 10 साल की उम्र में ज्वाला ने बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। उनके कोच एस एम आरिफ थे, जो कि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता थे। 13 साल की उम्र में मिनी बैडमिंटन चैंपियनशिप में ज्वाला ने हिस्सा लिया और विजेता बनीं। साल 2017 में ज्वाला ने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की। इसके बाद से इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ज्वाला गुट्टा भारत की प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर हैं, इन्होंने 1990 मिक्स और महिला डबल्स में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। इसके साथ ही ज्वाला ने दुनिया में टॉप 6 खिलाड़ी की रैंक भी हासिल की।

कॉमनवेल्थ खेलों में भी जीता पदक

लगातार सात बार राष्ट्रीय युगल चैंपियनशिप का खिताब जीत कर श्रुति कुरियन के साथ उनकी जोड़ी सफल हुई। इसके अलावा साल 2010 में दिल्ली में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों में ज्वाला के जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा रहे। दोनों ने मिलकर डबल इवेंट में गोल्ड जीता। साल 2014 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने स्वर्ण हासिल कर भारत का नाम रौशन किया।

ज्वाला गुट्टा का निजी जीवन

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने साल 2005 में बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद से शादी की। हालांकि, दोनों का साथ ज्यादा दिन नहीं टिका और साल 2011 में ज्वाला और चेतन का तलाक हो गया। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अजहर के साथ ज्वाला के अफेयर को लेकर काफी विवाद रहा। दोनों खिलाड़ियों को कई बार एक साथ देखा गया, लेकिन ज्वाला लगातार अजहर के साथ अपने रिश्तों को नकारती रहीं। ज्वाला से हर कार्यक्रम में यह सवाल पूछा जाता था कि आखिर उनके और अजहर के बीच क्या रिश्ता है।

Also Read: India World Cup Squad: भारतीय टीम में दिखा मुंबई इंडियंस का दबदबा, IPL की इन तीन टीम से नहीं मिली किसी को जगह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story