Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ISSF World Cup 2022: मेरठ के सौरभ चौधरी ने मारी बाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला 'Gold Medal'

भारतीय दिग्गज युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया है।

ISSF World Cup 2022: मेरठ के सौरभ चौधरी ने मारी बाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला Gold Medal
X

खेल। भारतीय दिग्गज युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया है। 19 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड (Michael Swald) को 16-6 से मात देकर इस पदक पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं, इसी बीच कांस्य पदक रूस (Russia) के आर्टेम चेर्नौसोव (Artem Chernausov) ने अपना कब्जा जमाया है। हालांकि, अंक बोर्ड पर उनके देश के झंडे को नहीं दिखाया गया था।

सौरभ चौधरी का प्रदर्शन

बता दें कि, सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में 585 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की थी। यहां वह 38 अंकों के सबसे ऊपर रहे और खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गए। फाइनल मैच में हालांकि, उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और वह चार निशानेबाजों के बीच 6 राउंड तक चौथे नंबर पर ही रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में शानदार वापसी की और फिर इस 9 दौर के मैच के बाद पहले नंबर पर पहुंच गए।

सौरभ के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री नहीं कर पाया। 26 फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले इस वर्ल्ड कप में 60 देशों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story