Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कौन हैं 14 साल की Golden Girl नाम्या कपूर? जिसने ISSF Junior World Championship में रचा इतिहास

आईएसएसएफ जूनियर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत की 14 साल की नाम्या कपूर ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

कौन हैं 14 साल की Golden Girl नाम्या कपूर? जिसने ISSF Junior World Championship में रचा इतिहास
X

खेल। सोमवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में भारत की 14 साल की नाम्या कपूर (Naamya Kapoor) ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है। ये उपलब्धि उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हासिल की। इसके साथ ही नाम्या ने भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) को भी पीछे छोड़ दिया है।

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में नाम्या ने फाइनल में 36 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं फाइनल में फ्रांस की कैमिले जरजेव्सकी ने 33 अंकों के साथ सिल्वर और भारत की स्टार निशानेबाज 19 साल की मनु भाकर ने 31 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

शूट-ऑफ में मनु भाकर को मिली मात

ये चैंपियनशिप पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित हुई। इसमें अबतक मनु भाकर ने तीन गोल्ड अपने नाम किए हैं। वहीं 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भाकर के पास सिल्वर अपने नाम करने का सुनहरा मौका था, लेकिन फ्रांस की कैमिले ने शूट ऑउट मुकाबले में उन्हें मात दे दी। भारत की एक और निशानेबाज रिदम सांगवान चौथे नंबर पर रहीं।

टॉप पर भारत

गौरतलब है कि जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप की मेडल टैली में भारत इस समय टॉप पर काबिज है। अबतक भारत ने इस टूर्नामेंट में सात गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है।

और पढ़ें
Next Story