Indonesia Open: बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची PV Sindhu, जापानी खिलाड़ी ओहोरी को दी मात

Indonesia Open: बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची PV Sindhu, जापानी खिलाड़ी ओहोरी को दी मात
X
बैडमिंटन जगत की जानी मानी भारतीय खिलाड़ी और 2 बार ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी पीवी सिंधु (PV Sindhu) इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के Pre Quarter Finals में पहुंच गई हैं।

खेल। बैडमिंटन (Badminton) जगत की जानी मानी भारतीय खिलाड़ी और 2 बार ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी पीवी सिंधु (PV Sindhu) इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Badminton tournament) के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार यानी आज जापान की आया ओहोरी (Aya Ohori) के विरुद्ध 3 गेम तक चले इस रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु ने जीत दर्ज की।

विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते एक घंटे 10 मिनट चले मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से मात दी। साथ ही बता दें, पीवी सिंधु को मिली इस शानदार जीत के साथ उनका रिकॉर्ड आया ओहोरी के खिलाफ और भी अच्छा हो गया है। बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 7वें नंबर पर मौजूद पीवी सिंधु (PV Sindhu) को अब अगले दौर में जर्मनी की खिलाड़ी शटलर यवोन ली से मुकाबले में सामना करना पड़ेगा।

Indonesia Masters 2021 में पीवी सिंधु का प्रदर्शन

बता दें कि, यामागुची के खिलाफ के खिलाफ इस साल खेले गए 2 मुकाबलों में पीवी सिंधु यामागुची को हराया था, लेकिन इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 में एक बार फिर से इन दोनों का आमना सामना सेमीफाइनल मुकाबले में हो गया। इस बार पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स में यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मिली हार के बाद इंडोनेशिया ओपन में पीवी सिंधु ने अच्छी वापसी करते हुए जापानी खिलाड़ी आया ओहोरी को हराया है। मौजूदा विश्व रैंकिंग में 7वें नंबर हैं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story