Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत के इस युवा फुटबॉलर की स्किल देखकर रोनाल्डो मेस्सी भी रह जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो

Football Skills Video : वीडियो स्किल का वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिसमे बच्चा शानदार फुटबॉल स्किल दिखाते हुए अपने लक्ष्य को दूर से भेद रहा है। दरअसल एशियाई फुटबॉल कन्फेडरशन ने सोशल मीडिया पर भारतीय यंग फुटबॉलर का वीडियो शेयर किया।

भारत के इस युवा फुटबॉलर की स्किल देखकर रोनाल्डो मेस्सी भी रह जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो
X

दुनिया भर में मशहूर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी जैसे दिग्गजों की पहचान है उनके रिकार्ड्स और उनकी खास स्किल्स, जो वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखाते हैं। हमने कई बार इन्हे देखा है कि कैसे रोनाल्डो मेस्सी दूर से अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाते हैं।

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिसमे बच्चा शानदार फुटबॉल स्किल दिखाते हुए अपने लक्ष्य को दूर से भेद रहा है। दरअसल एशियाई फुटबॉल कन्फेडरशन ने सोशल मीडिया पर भारतीय यंग फुटबॉलर का वीडियो शेयर किया।

वीडियो में एक बच्चा बैठा दिख रहा है, बच्चे ने अपने सर पर एक वाटर बोतल रखी हुई है। दूर से एक बच्चा फुटबॉल को इस तरह किक करता है कि फुटबॉल सीधे बोतल पर आकर लगती है, और बोतल गिर जाती है जबकि बच्चा सीधे बैठा रहता है।

Also Read - हार्दिक पांड्या ने कहा मेरी वजह परिवार को बुरा भला कहा गया, मेरे पिता को गलियां दी गई


और पढ़ें
Next Story